जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों के साथ बुधवार सुबह से जारी एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने कहा, “अंसार गज़वतुल हिंद के आतंकवादी सफ़त मुज़फ़्फ़र सोफ़ी उर्फ मुआविया और लश्कर के आतंकवादी उमर तेली उर्फ़ तल्हा को त्राल में मारा गया. दोनों आतंकवादी श्रीनगर में हाल ही में हुई कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे. ये सरपंच (समीर अहमद) की हत्या में भी शामिल थे.”
इससे पहले मंलवार को जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने इशारों में पाकिस्तान को इसका ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि हमले एक पड़ोसी देश से प्रायोजित किए जा रहे हैं, कुछ लोग घाटी में अमन-चैन है इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं.
-एजेंसियां
- योगी सरकार ने महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने पर दी बड़ी छूट, कैबिनेट बैठक में 37 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी - July 22, 2025
- Agra News: “मन की उड़ान फाउंडेशन” के तत्वावधान में 8वां ‘बाज़ार लाइफस्टाइल एंड एग्ज़ीबिशन’ 31 जुलाई को आगरा में - July 22, 2025
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025