संयुक्त राष्ट्र ने कहा, इस साल भी भारतीय अर्थव्यवस्था में रफ़्तार देखने को मिलेगी

NATIONAL

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि साल 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था में 6.2 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है. मजबूत घरेलू मांग के साथ मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर, दोनों में अच्छी बढ़त की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था में रफ़्तार देखने को मिलेगी.

संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड इकोनॉमिक सिचुएशन एंड प्रॉस्पेक्ट्स रिपोर्ट 2024 में कहा गया है कि भारत में 2024 के दौरान अर्थव्यवस्था 6.2फीसदी की दर से बढ़ सकती है जो 2023 के अनुमान 6.3 फीसदी से कम है.

हालांकि साल 2024 की ग्रोथ को मजबूत घरेलू मांग के साथ मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के अच्छे प्रदर्शन से सहारा मिलेगा. यूएन ने साल 2025 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था कई समकक्ष अर्थव्यवस्थाओं से ज्यादा तेज गति से बढ़ेगी. पिछले कुछ सालों के दौरान इसका अच्छा प्रदर्शन बरकरार है.

भारत की जीडीपी ग्रोथ पिछले कई साल से छह फीसदी से ऊपर रही है और उम्मीद है कि 2024 और 2025 में ये रफ़्तार बनी रहेगी.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh