vinay agrawal

UP vidha Sbaha chunav: 106 विधानसभा सीटें वैश्य बहुल, भाजपा टिकट न दे तो निर्दलीय लड़ें

BUSINESS POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

टिकट छीन कर मिलती है और अब हमें यह करना पड़ेगाः मुरारीलाल फतेहपुरिया

बीजेपी में सपा-बसपा की तरह अपने पैतृक वोट का सम्मान नहीं- विनय अग्रवाल

अभिनंदन के बाद मेयर नवीन जैन ने कहा- समाज के लिए कुछ भी करने को तैयार

आगरा में नौ लाख वैश्य वोट, नौ में से चार सीटों पर वैश्य समाज का दावा बनता है

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज का इरादा काफी खतरनाक और भारतीय जनता पार्टी को डराने वाला है। इसकी बानगी अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह में देखने को मिली। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने ऐलान किया- उत्तर प्रदेश में 106 विधानसभा सीटें वैश्य बहुल हैं। अगर भाजदपा टिकट न दे तो निर्दलीय लड़ें। अपनी ताकत का अहसास कराएं।

डॉ. सुमंत गुप्ता लोटस गार्डन, पुरानी मंडी चौराहा, ताजगंज आगरा में हुए परिषद के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- अब समय आ गया है लक्ष्य 2022 को देखते हुए हमें अपनी तैयारी और तेज कर देनी चाहिए । उत्तर प्रदेश में 22 % की आबादी वाला वैश्य समाज 106 वैश्य बहुल विधानसभा सीटों पर अपना दावा कर रहा है। एक समय था उत्तर प्रदेश की विधानसभा में 100-100 विधायक वैश्य समाज के हुआ करते थे और  इस बार यह लक्ष्य पाकर रहेंगे। 5 दिसंबर को मैनपुरी से वैश्य राजनीतिक अधिकार रथयात्रा लक्ष्य-2022 का शुभारंभ हो रहा है जो संपूर्ण उत्तर प्रदेश में घूमेगी। आगरा में 12 दिसंबर को आएगी। आगरा के वैश्य समाज को अपनी ताकत 12 दिसंबर को दिखानी है। यदि भारतीय जनता पार्टी वैश्य समाज के लोगों को टिकट नहीं देती हैं तो निर्दलीय उतर जाना और अपनी ताकत का परिचय दे देना।

परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल ने कहा – आगरा में वैश्य समाज के 9 लाख वोट हैं और इस हिसाब से वैश्य समाज की दावेदारी नौ विधानसभा में से चार विधानसभाओं पर तो बनती है। पार्टी ने 2017 के चुनाव जीतने के बाद ना तो हमारा सीएम बनाया और ना हमारा डिप्टी सीएम बनाया और ना ही हमें एमएलसी की टिकटें दी और ना ही हमारे कैबिनेट मंत्री बनाए गए। सभी लोग जानते हैं समाजवादी पार्टी के लिए यादव वोट बैंक, बसपा के लिए जाटव वोट बैंक और भाजपा के लिए वैश्य समाज का वोट बैंक कितना महत्वपूर्ण है। सपा और बसपा अपने पैतृक वोट को मान-सम्मान और उचित स्थान देती है,  लेकिन भाजपा अपने पैतृक वोट को बिल्कुल भी सम्मान नहीं देती।

अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष मुरारी लाल फतेहपुरिया ने कहा – टिकट छीन कर मिलती है और अब हमें यह करना पड़ेगा। कार्यक्रम में उपस्थित मेयर नवीन जैन जी का सुलतानगंज की पुलिया को विकल चौक करने पर आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर मेयर नवीन जैन ने कहा समाज के लिए मुझे कुछ भी करना पड़े, मैं करने को तैयार हूँ। कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष अतुल गर्ग ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन अग्रवाल ने की। संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने किया ।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारियों ने शपथ ली। मुख्य रुप से राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सतीश गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, प्रदेश प्रभारी नितिन गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सुरेश कंसल, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल, डॉ. राकेश गुप्ता, संयोजक कृष्ण कुमार गोयल, सह संयोजक देवेंद्र गोयल, संजय अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता ट्रांसपोर्टर, संजय सिंघल, राजेश जयसवाल, महेंद्र खंडेलवाल, अनुराग अग्रवाल, अनिल अग्रवाल वैट आदि ने शपथ ग्रहण की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज अग्रवाल, कुलवंत मित्तल, मयंक अग्रवाल, विभु सिंघल, शैलू अग्रवाल, ममता सिंघल, सुनील अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रामचरण पोरवाल, लल्लू प्रधान, सुनील बाबू गुप्ता चेयरमैन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें खरीदने के लिए क्लिक करें

https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh

Dr. Bhanu Pratap Singh