बैंक में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। देश के पीएसयू बैंकों में से एक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 1000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है।
बैंक द्वारा 1 अप्रैल को जारी विज्ञापन (सं.CRPD/RS/2023-24/02) के अनुसार चैनल मैनेजर फैशिलीटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के कुल 1022 पदों पर भर्ती का जानी है।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए SBI द्वारा इन पदों पर एनीटाइम चैनल के अंतर्गत संविदा के आधार पर भर्ती होती है। साथ ही, इन पदों के लिए SBI या किसी अन्य सरकारी बैंक से सेवानिवृत्त कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन 30 अप्रैल तक
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विज्ञापित एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें और फिर कैरियर सेक्शन में जाएं। इसके बाद उम्मीदवार दिए गए लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं।
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार पहले पंजीकरण करें और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके सम्बन्धित पदे के लिए अप्लीकेशन सबमिट करें।
चयन इंटरव्यू के आधार पर
SBI भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा और क्वालिफाईंग मार्क्स का निर्धारण SBI द्वारा बाद में किया जाएगा। कैंडीडेट्स के मार्क्स के आधार पर फाइनल सेलेक्शन लिस्ट बनेगी।
- केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा, जनसंदेश टाइम्स अखबार के अवॉर्ड आगरा के पदमश्री, शिक्षाविदों को दिया बड़ा काम - September 28, 2025
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023