आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हो सकता है भारत की पहली समुद्री थिएटर कमान का ऐलान, सीडीएस रावत का सपना होगा पूरा

NATIONAL


नई दिल्‍ली। स्‍वतंत्रता के 75वें साल में भारत की पहली समुद्री थिएटर कमान का ऐलान हो सकता है। इस संबंध में पिछले हफ्ते तीनों सेनाओं की एक बैठक हुई है। न्‍यूज़ एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। वेस्‍टर्न नेवी कमांडर वाइस एडमिरल अजयेंद्र बहादुर सिंह की अध्‍यक्षता में आर्मी और एयरफोर्स के प्रति‍निधियों ने संयुक्‍त मोर्चे पर चर्चा की। MTC में पूर्वी और पश्चिमी नौसेना कमान के साथ-साथ आर्मी और एयरफोर्स भी शामिल होगी। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ रहे जनरल बिपिन रावत ने चार जॉइंट थिऐटर कमान बनाने का प्रस्ताव दिया था। 2019 में CDS का पद संभालने के बाद से रावत सशस्‍त्र सेनाओं के एकीकरण पर पूरी लगन से जुटे थे। उनकी असमय मृत्‍यु के बाद अधूरे काम को पूरा करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
समुद्री थिएटर कमान का स्‍ट्रक्‍चर कैसा हो, इस बारे में भारतीय नौसेना अपने सुझाव रक्षा मंत्रालय को देगी। तीनों सेनाओं की संयुक्‍त बैठक इसी वजह से बुलाई गई थी। स्‍टडी रिपोर्ट अप्रैल तक सबमिट किए जाने की उम्‍मीद है। सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि सरकार इस साल 15 अगस्‍त को समुद्री थियेटर कमान बनाने की घोषणा कर सकती है।
समुद्री थिएटर कमान क्‍या है, क्‍या करेगी?
भारत की सबसे बड़ी सैन्‍य पुनर्गठन योजना के तहत यह पहली नई ‘भौगोलिक’ थिएटर कमान होगी।
समुद्री थिएटर कमान में तीनों सेनाओं का इंटीग्रेशन होगा। इसके तहत नौसेना की पूरी फ्लीट आएगी।
MTC के ऊपर देश की 7,516 किलेामीटर लंबी तटरेखा की देखरेख की जिम्‍मेदारी होगी।
समूचे हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) और उससे आगे भी समुद्री थिएटर कमान नजर रखेगी।
कमान का नेतृत्‍व थ्री-स्‍टार नेवल ऑफिसर के हाथ में होगा, हेडक्‍वार्टर तटीय कर्नाटक के कारवार में रहेगा।
थियेटर कमांडर की रिपोर्टिंग CDS की अगुवाई वाली जॉइंट चीफ ऑफ स्‍टाफ कमिटी को होगी।
MTC के तहत क्‍या-क्‍या आएगा (प्रस्‍तावित)
वेस्‍टर्न नेवल कमांड (मुंबई)
ईस्‍टर्न नेवल कमांड (विशाखापट्टनम)
ट्राई-सर्विस अंडमान एंड निकोबार कमांड (पोर्ट ब्‍लेयर)
सदर्न एयर कमांड (तिरुवनंतपुरम)
आर्मी के दो असॉल्‍ट फॉर्मेशन (तिरुवनंतपुरम की 91वीं ब्रिगेड और पोर्ट ब्‍लेयर की 108वीं ब्रिगेड, हर एक में 3,000 से ज्‍यादा सैनिक हैं)
कोस्‍ट गार्ड के ईस्‍ट और वेस्‍ट रीजंस (पैट्रोलबोटस, एयरक्राफ्ट्स, हेलिकॉप्‍टर्स जैसे सभी रिसोर्सेज के साथ)
MTC के भीतर तीनों सेनाओं के वर्टिकल्‍स होंगे
कौन बनेगा पहला कमांडर?
ANI के अनुसार सैन्‍य मामलों के विभाग की योजना है चार नई थिएटर कमान बनाई जाएं। इनमें लद्दाख सेक्‍टर को शामिल नहीं किया जाएगा जहां पिछले दो दशक में चीन और पाकिस्‍तान की ओर से आक्रामकता देखने को मिली है। हेलिकॉप्‍टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद थिएटर कमान के मसले पर मुंबई में वाइस एडमिरल एबी सिंह की अगुवाई में पहली बड़ी बैठक हुई। सिंह नौसेना में कमांडर-इन-चीफ रैंक के सबसे सीनियर अफसर हैं। वह समुद्री थिएटर कमान के पहले कमांडर हो सकते हैं।
चीन की बढ़ती चुनौती के लिए MTC अब जरूरत
भारत के लिए समुद्री थिएटर कमान को और टालना खतरनाक साबित हो सकता है। चीन लगातार हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी नौसेना की ताकत मजबूत कर रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना रखने वाले चीन के पास 350 से ज्‍यादा जंगी जहाज और पनडुब्बियां हैं। उसका लक्ष्‍य इस दशक के अंत तक इस आंकड़े को बढ़ाकर 420 करने का है। चीन के साथ-साथ पड़ोसी पाकिस्‍तान की बढ़ती नजदीकियां भी भारत के लिए चिंता का सबब है।
समुद्री थिएटर कमान से बेहतर होगा तालमेल
वर्तमान में भारत के पास तीनों सेनाओं की अलग-अलग कुल 17 कमान हैं। इनमें सेना की 7, एयरफोर्स की 7 और नेवी की 3 कमान शामिल हैं। इनके बीच प्‍लानिंग और ऑपरेशंस को लेकर तालमेल का अभाव है। तीनों सेनाओं की दो कमान पहले से मौजूद हैं जो 1999 करगिल युद्ध के बाद बनाई गईं। 2001 में अंडमान और निकोबार कमान के रूप में एक ‘भौगोलिक’ कमान का गठन हुआ। जनवरी 2003 में भारत के परमाणु हथियारों को संभालने के लिए ‘कार्यकारी’ स्‍ट्रैटीजिक फोर्सेज कमांड बनाई गई।
– एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh