jyotiraditya scinida

आगरा से लखनऊ हवाई सेवा का शुभारंभ, नई दिल्ली से दो मंत्रियों ने दिखाई हरी झंडी, देखें तस्वीरें

BUSINESS NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

New Delhi/Agra. आखिरकार आगरा से लखनऊ हवाई सेवा का शुभारंभ हो गया है। इंडिगो का विमान यात्रियों को हर रोज आगरा से लखनऊ पहुंचाएगा। दिल्ली में दो मंत्रियों ने हरी झंडी दिखाकर विमान को रवाना किया। आगरा में दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

खेरिया हवाई अड्डा पर कार्यक्रम का नई दिल्ली से अवलोकन करते ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रो. एसपी सिंह बघेल।

नई दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया,  केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल जुड़े। बता दें कि प्रोफेसर बघेल आगरा से लखनऊ हवाई सेवा के लिए प्रयासरत थे। उनके प्रयास सफल हुए।

दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ करते महापौर नवीन जैन, डॉ. जीएस धर्मेश, गौरव शर्मा आदि।

आगरा में लखनऊ हवाई यात्रा का शुभारंभ खेरिया हवाई अड्डे पर दीप प्रज्ज्वलन कर महापौर नवीन जैन और अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। पहले यात्री को बोर्डिंग पास देकर यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि आगरा की जनता लंबे समय से आगरा लखनऊ हवाई सेवा की मांग कर रही थी इस यात्रा के शुरू होने से आगरा से लखनऊ जाने वाले दैनिक यात्रियों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश, विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, विधायक योगेन्द्र उपाध्याय, विधायक हेमलता दिवाकर,  भाजयुमो नेता गौरव शर्मा, नवीन गौतम साथ में मौजूद रहे।

खेरिया हवाई अड्डे पर पहले यात्री को बोर्डिंग पास देते भाजपा नेता रामप्रताप सिंह चौहान, नवीन जैन, जीएस धर्मेश, योगेन्द्र उपाध्याय, गौरव शर्मा आदि।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ लखनऊ से जुड़े।

Dr. Bhanu Pratap Singh