सीतापुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से आहत होकर अटरिया थाना क्षेत्र के गढ़ी निवासी फतेहुद्दीन की ओर से सनातन धर्म अपनाए जाने के मामले को लेकर अब एक नया मोड़ आ गया है। सनातन धर्म अपनाते हुए अपना नाम फतेह बहादुर सिंह रखने वाले युवक ने अपना एक वीडियो वायरल किया है। वायरल वीडियो उसने पुलिस पर जबरन सनातन धर्म अपनाये जाने को लेकर आरोप लगाया है। इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपने जाने वाले युवक के आरोपी को एसपी ने निराधार बताया है।
16 दिसंबर को फतेहुद्दीन पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा से मिलने के लिए उनके ऑफिस पहुंचा था। फतेहुद्दीन पुलिस विभाग के एक सीनियर अफसर के पेशकार की सिफारिश के बाद एसपी से मिलने के लिए पहुंचा था। बातचीत के दौरान फतेहुद्दीन रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में हुए गौकसी के मामले को लेकर एसपी से पैरवी करने लगा। अपने आप को गौ रक्षा समिति से जुड़े होने की बात कही। इसी बात को लेकर एसपी और सनातन धर्म अपनाने वाले फतेह बहादुर सिंह के बीच बातचीत होने लगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सनातन धर्म अपने वाले फतेहुद्दीन ने अपने पूर्वजों को ठाकुर होना बताया था और अपने आपको गौ सेवक होना बताया था।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि फतेहुद्दीन ने स्वयं सनातन धर्म को अपनाने की बात कही थी। इसकी जानकारी होने के बाद हिंदू संगठन के लोग भी आ गए थे। फतेहुद्दीन उर्फ फतेह बहादुर सिंह अपनी सुरक्षा के साथ हिंदू संगठनों के साथ चला गया था जहां मंदिर में स्वेच्छा सनातन धर्म को अपनाया। एक शपथ पत्र डीएम कार्यालय को भी दिया था।अब सनातन धर्म अपने के बाद अपने आप को फंसता हुआ देख फतेहुद्दीन उर्फ फतेह बहादुर सिंह द्वारा वीडियो अपने बचाव में वायरल किया गया है।
फतेहुद्दीन पर दर्ज हैं सात मुकदमे
फतेहुद्दीन उर्फ फतेह बहादुर सिंह पर लगभग सात मुकदमे दर्ज हैं। 2016 में राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाने में जान से मारने की धमकी देने का भी केस दर्ज है, 2017 में हसनगंज थाने में, 2019 में मड़ियांव थाने पर जान से मारने की धमकी देने के अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे। 2020 में सीतापुर के अटरिया थाने में गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज है, 2021 में लखनऊ के मड़ियांव थाने में दो और मुकदमे दर्ज किए गए। 2022 में मड़ियांव और 2023 में वजीरगंज थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।
सभी आरोप निराधार:एसपी
सनातन धर्म अपनाने वाले मुस्लिम युवक फतेहुद्दीन उर्फ फतेह बहादुर सिंह द्वारा पुलिस अधिकारियों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोपों को लेकर जब एसपी चक्रेश मिश्रा से बातचीत की गई तो उन्होंने सारे आरोपों को निराधार होना बताया। एसपी का कहना है कि फतेहुद्दीन ने स्वेच्छा से अपना धर्म परिवर्तन किया है। इस संबंध में उसके द्वारा डीएम कार्यालय को एक शपथ पत्र भी दिया गया है।
साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, वृंदावन में लगा जाम; सुरक्षा व्यवस्था पर बढ़ा दबाव - December 31, 2025
- आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेने पर कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर का तीखा विरोध, KKR और शाहरुख खान को दी खुले मंच से चेतावनी - December 31, 2025
- यूपी शीतलहर की गिरफ्त में, नए साल पर बारिश के आसार; 59 जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी - December 31, 2025