यूपी के चन्दौसी में बावली कुएं की खुदाई में मिलीं 2 सुरंगें, प्राचीन इमारत के मिलने की भी आशंका

REGIONAL





संभल मस्जिद विवाद के बाद चन्दौसी में प्राचीन बावली कुएं की खुदाई की गई. इस दौरान जमीन से एक प्राचीन इमारत निकली. खुदाई के दौरान दो प्राचीन सुरंग भी मिलीं है, जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अंदर तहखाना भी हो सकता है. जिला प्रशासन ने दो JCB मशीन लगाकर खुदाई की थी. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद थी. इससे पहले ASI की टीम ने मंदिर का सर्वे किया था.

शनिवार सुबह भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम ने कल्कि मंदिर का सर्वे किया. उसके बाद चन्दौसी के प्राचीन बावली की खुदाई की गई. कल्कि मंदिर के सर्वे के दौरान ASI की टीम ने मंदिर के गुंबद की तस्वीरें खींची. साथ दी दीवारों पर हुई नक्काशियों के वीडियो बनाए. इसके अलावा टीम ने मंदिर परिसर में मौजूद कृष्ण कूप का भी सर्वे किया. बावली की खुदाई के दौरान भी कई हैरान करने वाली बात सामने आई है.

खुदाई में मिली दो सुरंग

बताया जा रहा है कि बड़े-बड़े प्राचीन गेट भी खुदाई के दौरान नजर आ रहे हैं. खुदाई को देखने आने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मौके पर भारी पुलिस को तैनात किया गया था, जो भीड़ को संभालने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में लगी हुई थी. बावली कुएं की खुदाई के दौरान ASI की टीम को दो सुरंगें मिली हैं, जो काफी पुरानी बताई जा रही है. साथ ही अंदर से प्राचीन इमारत भी मिली भी है.

मौके पर मौजूद रहीं SDM

शनिवार को ASI के सर्वे का दूसरा दिन था. इससे पहले शुक्रवार को टीम ने 9 घंटे तक सर्वे किया, जिसमें 5 धार्मिक स्थल और 19 कुंए की सर्वे शामिल था. जिस जगह खुदाई हो रही है वह एक रिहायशी इलाका है और यहीं प्राचीन धरोहर पर कब्जा किया हुआ था. सर्वे के दौरान SDM वंदना सिंह खुद भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थी.

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




Dr. Bhanu Pratap Singh