सीतापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी पुलिस की छवि सुधारने के लाख प्रयास कर लें, लेकिन आए दिन वायरल होने वाली वीडियो और खबरें पुलिस विभाग को कटघरे में खड़ा कर देती हैं। ऐसा ही ताजा मामला सीतापुर से सामने आया है। यूपी के सीतापुर में दुकान पर सामान लेने पहुंचे मुख्य आरक्षी श्याम बाबू शुक्ला ने दुकानदार को धमकाते हुए न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि जूते की नोक पर रगड़कर मार डालने की धमकी तक दे डाली। यहां तक कि दुकानदार का खून निकालकर कुत्तों को पिला देने जैसी अमर्यादित बातें भी कही। यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।
वीडियो में साफ दिखी धमकी और हथियार लहराने की कोशिश
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सादी वर्दी में मौजूद मुख्य आरक्षी दुकानदार को किस तरह डराने की कोशिश कर रहा है। वह गुस्से में टी-शर्ट के नीचे से अवैध हथियार जैसी कोई वस्तु भी निकालते हुए दिखाई देता है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन इलाके का बताया जा रहा है।
सोने की चेन मांगने से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, कलेक्ट्रेट स्थित सदर मालखाना में तैनात मुख्य आरक्षी श्याम बाबू शुक्ला ‘हर माल 99 रुपये’ वाली दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से सोने की चेन की मांग की। दुकानदार ने बताया कि दुकान में केवल 99 रुपये वाले सामान मिलते हैं, सोने की चेन नहीं। इस बात पर आरक्षी भड़क उठा और दुकान के अंदर घुसकर गालियां देते हुए धमकाना शुरू कर दिया।
वीडियो में वह कहते सुनाई देता है “तुम्हारे शरीर का खून निकालकर कुत्तों को पिला दूंगा… तू है कौन? हमसे रंगबाजी कर रहा है।” दुकानदार द्वारा गाली देने से रोकने पर वह और आगबबूला हो गया और बोला “तू मरना चाहता है? मार डालूं तुझे?”
इसी दौरान उसने टी-शर्ट के नीचे से कुछ निकालकर हाथ में पकड़ लिया, जिससे दुकानदार और डर गया।
पुराने मामलों में भी विवादों में रहा है यह आरक्षी
मुख्य आरक्षी श्याम बाबू शुक्ला का विवादों से पुराना नाता है। शहर कोतवाली में तैनाती के दौरान भी वह कई घटनाओं में सुर्खियां बटोर चुका है।
लखनऊ में एक प्रकरण के दौरान उसने कोतवाली मालखाने में जमा की जाने वाली सरकारी पिस्टल को जमा न करते हुए अपने साथ ले लिया था। सड़क पर हुए विवाद में पकड़े जाने पर उसने खुद को सीतापुर का दरोगा बताने की कोशिश की, लेकिन जांच में वह मुख्य आरक्षी ही निकला।
साभार सहित-इंडिया tv
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026