मथुरा की राधा सिटी कॉलोनी में समस्याओं से परेशान हुए कॉलोनी के लोग, धरना प्रदर्शन

BUSINESS Crime REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा, मथुरा। गोवर्धन रोड स्थित श्रीराधा सिटी में 10 दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन यहां के निवासियों ने आरम्भ कर दिया है, बताते है कि श्रीग्रुप द्वारा संचालित व निर्माण की गई उक्त कॉलोनी में बिल्डर द्वारा सभी सुविधाओं को देने की बात सभी ग्राहकों और फ्लैट स्वामियों से करते रहे हैं। जबकि उक्त कॉलोनी श्रीराधा सिटी में बेसिक सुविधाओं को भी बिल्डर द्वारा नहीं दिया जा रहा है, जिससे परेशान होकर वहां निवास करने वाले धरना प्रर्दशन करने को मजबूर हो गये।

बिल्डर के खिलाफ सांकेतिक धरना व बैठ कर अपना विरोध जताया

निवासियों ने अपने-अपने फ्लेटों से निकल कर मैन गेट के पास वेनर लगा कर बिल्डर के खिलाफ सांकेतिक धरना व बैठ कर अपना विरोध जताया। सभी ने कॉलोनी में सुविधाओं के  आभाव के लिए बिल्डर को दोषी ठहराया है।

समाधान नहीं किया जाता तब तक इसी प्रकार धरना प्रदर्शन जारी रहेगा

बिल्डर द्वारा सुनवाई न किये जाने के कारण कालोनी वासी सांकेतिक धरने पर बैठने को मजबूर हुए हैं और इनका कहना है कि जब तक इनकी समस्याओं का समाधान बिल्डर द्वारा नहीं किया जाता है तब तक इसी प्रकार धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh