अभी तक लोग ट्विटर का इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह का भुगतान नहीं करते लेकिन आगे चलकर इसके लिए पैसे देने पड़ सकते हैं.
इसकी जानकारी ख़ुद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ख़रीदने वाले एलन मस्क ने दी है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सामान्य यूज़र्स के लिए ट्विटर हमेशा मुफ़्त रहेगा लेकिन कॉमर्शियल/सरकारी इस्तेमाल के लिए कुछ क़ीमत चुकानी पड़ सकती है.’’
ऐसे में सरकार या व्यवसायिक इस्तेमाल करने वाली कंपनी या संस्था ट्विटर की सेवाएं लेती हैं तो कुछ भुगतान करना पड़ सकता है.
एलन मस्क ट्विटर में बदलाव को लेकर पहले भी संकेत दे चुके हैं. उन्होंने ट्विटर में एडिट बटन देने का भी ज़िक्र किया था. वो ट्विटर के मैनेजमेंट में भी बदलाव कर सकते हैं.
एलन मस्क काफ़ी समय से ट्विटर को ख़रीदने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी बात नहीं बन पा रही थी.
कुछ विवादों के बाद 25 अप्रैल को एलन मस्क और ट्विटर के बीच डील हुई और उन्होंने ट्विटर को ख़रीद लिया. उन्होंने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में ख़रीदा है.
-एजेंसियां
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026