लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा को राज्य सूचना आयुक्त बनाया है। राजकुमार विश्वकर्मा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे। डीएस चौहान के सेवानिवृत होने के बाद अब आरके विश्वकर्मा को प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी चुना गया था।
सूचना आयुक्त सूची-
1- मो.नदीम पत्रकार (NBT )
2-वीरेंद्र सिंह
3-सुधीर कुमार
4-राकेश कुमार
5-दिलीप अग्निहोत्री
6-राजेन्द्र कुमार सिंह
7-पदम द्विवेदी
8-स्वतंत्र प्रकाश को सूचना आयुक्त बनाया गया है।
-agency
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)