लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने महानवमी के अवसर पर शुक्रवार 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। सार्वजनिक अवकाश के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। महानवमी के अवसर पर अवकाश के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पूर्व शिक्षा निदेशालय ने यूपी के परिषदीय स्कूलों में अवकाश की घोषणा की थी।
प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और उनकी प्रेरणा से राज्य में आधी आबादी को सशक्त करने के समेकित प्रयास हो रहे हैं।
महानवमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। जगत जननी मां जगदम्बा की कृपा और उनसे प्रेम में ही हमारे जीवन की सार्थकता है। सभी को महानवमी की अग्रिम शुभकामनाएं।
साभार सहित
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025