world women day

World women day पत्रकार प्रभजोत कौर और डॉ. नीतू चौधरी समेत 11 महिलाओं को खास सम्मान, देखें तस्वीरें

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

रेनबो हॉस्पिटल के सभागार में नारी शक्ति सम्मान-2021 का आयोजन

सर्वाइकल कैंसर, एंडियोमेट्रियोसिस जांच, निदान एवं जागरूकता शिविर

Agra, Uttar Pradesh, India. आठ मार्च को विश्व महिला दिवस है। फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिकल एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया (फोग्सी) इस दिन देश के कई शहरों में सर्वाइकल कैंसर और एंडियोमेट्रियोसिस जांच निदान एवं जागरूकता शिविर आयोजित करेगी। आगरा में छह मार्च को यह शिविर आयोजित हुआ। इसके साथ ही स्थानीय संगठनों के साथ मिलकर विशाल निशुल्क महिला चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसका लाभ 150 महिलाओं ने उठाया। शाम के सत्र में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में रेनबो हॉस्पिटल के सभागार में नारी शक्ति सम्मान-2021 आयोजित किया गया। इसमें शहर की उन प्रतिष्ठित महिलाओं को सम्मानित किया गया, जो महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं और समाज की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही हैं।

मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (आईएचआरओ) और स्मृति के साथ मिलकर फोग्सी ने आगरा में सर्वाइकल कैंसर और एंडोमेट्रियोसिस जांच, निदान और जागरूकता शिविर को महिला चिकित्सा शिविर में विस्तारित किया। एमजी रोड स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में यह शिविर सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक चला।

फोग्सी यंग टेलेंट कमेटी की चेयरपर्सन डा. नीहारिका मल्होत्रा ने बताया कि शिविर में गर्भवती एवं सामान्य महिलाओं का परीक्षण, परामर्श और आवश्यकता होने पर दवाएं दी गईं। कैंसर सर्विक्स की निशुल्क जांच करने के साथ ही जरूरत होने पर इलाज की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। फोग्सी एंडोमेट्रियोसिस कमेटी की डॉ. आशा राव, डॉ. अर्चना बसर के निर्देशन में एंडोमेट्रियोसिस पर महिलाओं को जागरूक किया गया। फोग्सी के अध्यक्ष डॉ. अल्पेश गांधी के नेतृत्व में इस तरह के शिविर देश भर में आयोजित किए जा रहे हैं।

रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि आगरा में फोग्सी के साथ मिलकर मल्होत्रा नर्सिंग होम, रोटरी क्लब, आईएचआरओ और स्मृति ने शिविर को विस्तारित किया। इसके तहत महिलाओं के साथ ही बच्चों को भी संपूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। एओजीएस के अध्यक्ष डॉ अनुपम गुप्ता ने महिला दिवस पर विचार रखे।

इन चिकित्सकों ने दी सेवाएं

– स्त्री रोग विशेषज्ञों में डॉ. नीहारिका मल्होत्रा, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. सरिता दीक्षित, डॉ. अनीता यादव

– फिजीशियन डॉ. मोहम्मद आहद

– शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गुरमीत सिंह

– मूत्र रोग एवं सर्जरी में डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा

– त्वचा एवं सौंदर्य में डॉ. फाकिया समर

– मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर भारद्वाज

– रेडियोलॉजी विभाग से डॉ. राहुल गुप्ता

सिर्फ सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन

इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन रेनबो ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरएम मल्होत्रा, रेनबो आईवीएफ की निदेशक डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. केशव मल्होत्रा व अन्य सभी चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से किया। डॉ. जयदीप फोग्सी की वर्ष 2018 में अध्यक्ष रही हैं। उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर ही एकमात्र कैंसर है, जिसके खिलाफ वैक्सीन है, तो इसे लगवाकर किशोरियों और युवतियों को सुरक्षा प्रदान की जा सकती है।

इनका हुआ सम्मान

– सर्वश्रेष्ठ सामाजिक सेवाओं के लिए द्रोपदी मेमोरियल अवॉर्ड उपनिषद संस्था की ऋतु बजाज और प्रारंभ वेलफेयर सोसायटी की अनुकृति धाकरे को।

– युवा उद्यमिता के क्षेत्र में हरबंश कौर मेमोरियल अवॉर्ड साक्षी गर्ग को।

– सामाजिक देखरेख के क्षेत्र में प्रभा मल्होत्रा मैमोरियल अवॉर्ड वरिष्ठ महिला पत्रकार प्रभजोत कौर को।

– सर्वश्रेष्ठ पेशेवर के तौर निर्मला मल्होत्रा मेमोरियल अवॉर्ड डॉ. आरती मनोज को।

– नर्सिंग के क्षेत्र में कैलाश सिंह अवॉर्ड मधुलिका को।

– सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका के रूप में सविता मल्होत्रा अवॉर्ड गिन्नी अरोड़ा को।

– राष्ट्रीय प्रतिभा एवं नृत्य के क्षेत्र में त्रिपत कौर बिंद्रा अवॉर्ड परनिका मित्तल को।

– किशोर-किशोरी शिक्षा के क्षेत्र में सायरबाई कोचर मेमोरियल अवॉर्ड अलमास धनानी थॉमस को।

– पर्यावरण के क्षेत्र में केसर कुंवर पंचोली मेमोरियल अवॉर्ड डा. नीतू सिंह चैधरी को।

– सामाजिक कार्यों के लिए उश्ची गिसमैन मेमोरियल अवॉर्ड चिराग फाउंडेशन की वंदना सिंह को।

– चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में इंद्रा गुलाटी मेमोरियल अवॉर्ड मीनू चौहान को।