कंगारू स्पिनर नाथन लायन के नाम जुड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

SPORTS

वेलिंग्टन। नाथन लायन ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया है। लायन ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश इंग्लैंड पाकिस्तान श्रीलंका साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज के बाद अब न्यूजीलैंड की धरती पर भी एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। लायन ने अपने टेस्ट करियर में 24वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

नाथन लायन ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 128 मैचों की 240 पारियों में 24 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं, डेनिस लिली ने 70 मैचों की 132 पारियों में 23 बार पांच विकेट हासिल किये थे। इस मामले में दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न टॉप पर हैं। वॉर्न ने 145 मैचों की 273 पारियों में 37 बार पारी में पांच विकेट लिए थे। वहीं, दूसरे स्थान पर मौजूद ग्लेन मैक्ग्रा ने 128 मैचों की 243 पारियों में 29 बार ऐसा किया था।

वेलिंग्टन टेस्ट में नाथन लायन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में चार विकेट झटके थे। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी भी खेली थी। वहीं, न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को सस्ते में समेटने में अहम रोल अदा किया। इस तरह लायन के लिए यह मुकाबला काफी खास रहा।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh