क्रिकेट टूर्नामेंट

शास्त्रीपुरम में क्रिकेट टूर्नामेंटः दहतोरा क्लब विजेता, स्कॉर्पियन उपविजेता, खिलाड़ियों को पढ़ने और बिजनेस पर ध्यान देने की सलाह

SPORTS

 

डॉ. सलौनी ने नकद और ट्रॉफी देकर किया सम्मानित, खिलाड़ियों को बिजनेस स्थापित करने की सलाह

Agra, Uttar Pradesh, India. शास्त्रीपुरम जनसेवा समिति आगरा (पंजीकृत) द्वारा आयोजित विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट दहतोरा क्लब के नाम रहा। क्लब के कप्तान चंद्रप्रकाश राजपूत को मुख्य अतिथि, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सलौनी ने ट्रॉफी और 5100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया। रनरअप टीम स्कॉर्पियन शास्त्रीपुरम के कप्तान गोपाल को 3100 रुपये नकद और ट्रॉफी दी गई। विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को टीशर्ट दी गई।

मंदबुद्धि संस्थान शास्त्रीपुरम के बराबर मैदान पर आज सेमीफाइनल मैच शास्त्रीपुरम स्कॉर्पियन और जोनल पार्क शास्त्रीपुरम के बीच हुआ। 72 रन के साथ मैच टाई हो गया। सुपरओवर के बाद स्कॉर्पियन ने फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मैच दहतोरा क्लब और जे एंड एफ क्लब के बीच हुआ। दहतोरा क्लब ने 63 रन का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। फाइनल मैच स्कॉर्पियन और दहतोरा क्लब के बीच हई। पहले बल्लेबाजी करते हुए दहतोरा क्लब ने 92 रन बनाए। इसके जवाब में स्कॉर्पियन टीम 56 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह दहतोरा क्लब विजेता और स्कॉर्पियन क्लब उपविजेता रहा। मैन ऑफ द टूर्नामेंट और मैन ऑफ द मैच बबलू को दिया गया।

alka singh
बाएं से लालाराम तैनगुरिया, अलका सिंह, तपेश शर्मा, डॉ. देवी सिंह नरवार, डॉ. भानु प्रताप सिंह, सुनयन शर्मा।

समापन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. सलौनी, विशिष्ट अतिथि अपर आयुक्त उद्योग सुश्री सोनाली जिन्दल, बैजंती देवी क्रिकेट एकेडमी के निदेशक और बोथ ट्रॉफी प्लेयर तपेश शर्मा, नटरांजलि थिएटर आर्ट्स की निदेशक अलका सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार, ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनयन शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पुरस्कार वितरित किए।

 

डॉ. सलौनी ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ काम करें और पढ़ाई पर भी ध्यान दें। सोनाली ने कहा कि खिलाड़ी खेल के साथ बिजनेस पर भी ध्यान दें। वे बिजनेस स्थापित करने में सहयोग करेंगी। तपेश शर्मा ने अगले मैच के लिए बैजंती देवी स्कूल का मैदान देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें क्रिकेट के साथ अन्य खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। डॉ. देवी सिंह नरवार और सुनयन शर्मा ने जीवन में आगे बढ़ते रहने पर जोर दिया।

एम्पायर सुनील शर्मा, रवि, स्कोरर अमित कुलश्रेष्ठ, ग्राउंडमैन अंकित भदौरिया के अलावा, विशिष्ट सहयोग के लिए कपिल यादव, मनोज शर्मा, राजीव ओबराय आदि का सम्मान समिति के भजनलाल, राजवीर सिंह, किशन सिंह चाहर, मीडिया प्रभारी तरुण कुमार, पूनम शर्मा, संचिता तरुण कुमार, अभयपाल सिंह आदि ने स्वागत किया। आयोजन के कर्ताधर्ता डॉ. लाखन सिंह (निदेशक, रिवोल्यूशन एकेडमी) ने आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हर किसी के सहयोग से यह आयोजन हुआ है। संचालन समिति के महासचिव डॉ. भानु प्रताप सिंह ने किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh