वर्ल्ड कप 2023: विराट ने तोड़ा भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में सचिन का बड़ा रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023: विराट ने तोड़ा भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में सचिन का बड़ा रिकॉर्ड

SPORTS

 

मुंबई। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रनों की बरसात की हुई है. वो रन बनाने के मामले में टॉप पर है. लेकिन सेमीफाइनल मैच में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें विराट कोहली ने सचिन का एक बड़ा कीर्तिमान तोड़ा है.

मुंबई के वानखड़े मैदान पर विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप में चार सेमीफाइनल खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में पहला सेमीफाइनल 2011 में खेला था. टीम इंडिया ने ये वर्ल्ड कप जीता भी था. इसके बाद 2015 में विराट ने ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल खेला. 2019 में विराट कोहली ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और अब 2023 में एक बार फिर विराट कोहली को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने का गौरव हासिल हुआ है.

सचिन ने खेले थे 3 वर्ल्ड कप

सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल लंबे करियर में 6 वर्ल्ड कप खेले थे और इस दौरान वो तीन ही बार सेमीफाइनल खेल सके. सचिन 1996, 2003 और 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच पाए थे. अब विराट कोहली ने उन्हें पछाड़ दिया है. वैसे विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में उनका एक और रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh