व्हाट्सएप की तरफ से साफ कर दिया गया है कि वो ज्यादा दिन तक फ्री सर्विस ऑफर नहीं कर सकती है। व्हाट्सएप की मानें, तो उसे कमाई करने के लिए साधन तलाशने हैं। इसके लिए व्हाट्सएप विज्ञापन दिखाने का काम कर सकता है। मतलब साफ है कि कंपनी फिलहाल सब्सक्रिप्शन का बोझ नहीं डालने जा रही है, लेकिन अगर आपको व्हाट्सएप चलाना हैं, तो आपको विज्ञापन देखना होगा। हालांकि यह विज्ञापन आपकी चैट के अंदर नहीं दिखेंगे।
देने पड़ सकते हैं पैसे
ऐसे फिलहाल आपके लिए चिंता का बात नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि आने वाले दिनों में व्हाट्सएप की तरफ से सब्सक्रिप्शन ऑफर पेश किया जा सकता है। यह ऑफर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए होगा, जो बिना विज्ञापन व्हाट्सएप चलाना पसंद करते हैं। वैसे भारत में विज्ञापन सर्विस को कब लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन इसकी शुरूआती यूएस और कनाडा से हो सकती है।
विज्ञापन दिखाने की बात स्वीकारी
WhatsApp के हेड कैथकार्ट ने साफ कर दिया है कि WhatsApp की ओर से ऐप में विज्ञापन दिखाया जाएगा लेकिन उन्होंने कहा कि विज्ञापन को मेन इनबॉक्स चैट में नहीं दिखाया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो विज्ञापन को ऐप के दो सेक्शन में दिखाया जाएगा लेकिन यह दोनों कौन से सेक्शन होंगे, फिलहाल इसकी जानकारी मौजूद नहीं है। इसके पहले सितंबर में कैथ ने व्हाट्सएप में विज्ञापन दिखाए जाने वाली खबरों को खारिज कर दिया था।
ऐसे दिखेंगे विज्ञापन
अगर व्हाट्सएप के नए फीचर की बात करें, तो यह इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक स्टोरीज की तरह होगा। मतलब जिस तरह इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक स्टोरीज में एड दिखते हैं, ठीक उसी तरह WhatsApp में भी विज्ञापन दिखेंगे।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025