व्हाट्सएप की तरफ से साफ कर दिया गया है कि वो ज्यादा दिन तक फ्री सर्विस ऑफर नहीं कर सकती है। व्हाट्सएप की मानें, तो उसे कमाई करने के लिए साधन तलाशने हैं। इसके लिए व्हाट्सएप विज्ञापन दिखाने का काम कर सकता है। मतलब साफ है कि कंपनी फिलहाल सब्सक्रिप्शन का बोझ नहीं डालने जा रही है, लेकिन अगर आपको व्हाट्सएप चलाना हैं, तो आपको विज्ञापन देखना होगा। हालांकि यह विज्ञापन आपकी चैट के अंदर नहीं दिखेंगे।
देने पड़ सकते हैं पैसे
ऐसे फिलहाल आपके लिए चिंता का बात नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि आने वाले दिनों में व्हाट्सएप की तरफ से सब्सक्रिप्शन ऑफर पेश किया जा सकता है। यह ऑफर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए होगा, जो बिना विज्ञापन व्हाट्सएप चलाना पसंद करते हैं। वैसे भारत में विज्ञापन सर्विस को कब लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन इसकी शुरूआती यूएस और कनाडा से हो सकती है।
विज्ञापन दिखाने की बात स्वीकारी
WhatsApp के हेड कैथकार्ट ने साफ कर दिया है कि WhatsApp की ओर से ऐप में विज्ञापन दिखाया जाएगा लेकिन उन्होंने कहा कि विज्ञापन को मेन इनबॉक्स चैट में नहीं दिखाया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो विज्ञापन को ऐप के दो सेक्शन में दिखाया जाएगा लेकिन यह दोनों कौन से सेक्शन होंगे, फिलहाल इसकी जानकारी मौजूद नहीं है। इसके पहले सितंबर में कैथ ने व्हाट्सएप में विज्ञापन दिखाए जाने वाली खबरों को खारिज कर दिया था।
ऐसे दिखेंगे विज्ञापन
अगर व्हाट्सएप के नए फीचर की बात करें, तो यह इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक स्टोरीज की तरह होगा। मतलब जिस तरह इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक स्टोरीज में एड दिखते हैं, ठीक उसी तरह WhatsApp में भी विज्ञापन दिखेंगे।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025