यूक्रेन पहुंचकर क्या बोले पोलैंड, चेक रिपब्लिक और स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री

INTERNATIONAL


पोलैंड, चेक रिपब्लिक और स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और प्रधानमंत्री से बातचीत करने के लिए यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे.
वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूसी हमले के ख़िलाफ़ समर्थन देने के लिए इतना लंबा सफ़र तय करके आने पर तीन प्रमुखों को धन्यवाद दिया है.
तीनों देशों के प्रमुखों ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मंगलवार शाम को मुलाक़ात की. तब कीएव में कर्फ़्यू भी शुरू हो गया था.
बैठक के बाद चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के लोगों से कहा कि वो ‘‘अकेले नहीं हैं.’’
तीनों देशों के प्रधानमंत्री रूस के हमले के बाद यूक्रेन की यात्रा करने वाले पहले पश्चिमी नेता हैं. वो ट्रेन से होते हुए यूक्रेन पहुंचे.
चेक रिपब्लिक के पीएम पेत्र फियाला ने यूक्रेन के लोगों के लिए ट्वीट किया, ‘‘हम जानते हैं कि आप हमारी ज़िंदगी के लिए लड़ रहे हैं. आप अकेले नहीं हैं. हमारा देश आपके साथ खड़ा है.’’
पोलैंड के प्रधानमंत्री मातेउश मोराविएतस्की ने कहा कि यूरोप पहले जैसा नहीं रहेगा अगर वो यूक्रेन को खो देता है. इसके बजाय इसका रूप ‘‘हारा हुआ, अपमानित और दयनीय होगा.’’
इस पर राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा, ‘‘आपका यहां आना यूक्रेन के लिए मजबूत समर्थन को दिखाता है.’’
यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमेहल ने तीनों देशों के प्रधानमंत्रियों के साथ हुई बैठक को लेकर ट्वीट किया, ‘‘रूस के ख़िलाफ़ कड़े प्रतिबंधों पर बात की गई. इसमें रूस को आतंकवाद का प्रयोजक मानना भी शामिल है.’’
चारों देशों के प्रमुखों की बातचीत के दौरान राजधानी कीएव में बम धमाकों की आवाज़ें भी सुनाई दीं.
यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है और वो राजधानी कीएव पर कब्ज़ें की कोशिश कर रहा है. वहीं, दोनों देशों के बीच शांति वार्ता भी चल रही है.
रूस-यूक्रेन युद्ध का 21वां दिन
यूक्रेन और रूस के बीच 21वें दिन भी लड़ाई जारी है. रूस कीएव पर नियंत्रण के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है लेकिन उसे विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं, दोनों देशों के बीच शांति वार्ता भी चल रही है लेकिन फिलहाल कोई समाधान नहीं निकला है. आइये जानते हैं इस बीच यूक्रेन में बीते कुछ घंटों में कैसे रहे हालात:
·यूक्रेन के कई शहरों में हवाई हमलों से पहले सायरन बज रहे हैं.
·रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के चौथे दौर में कुछ प्रगति नज़र आई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने शांति वार्ता को लेकर कहा कि अब लग रहा है कि रूस के साथ ‘असल बातचीत’ हो रही है.
स्लोवेनिया,चेक रीपब्लिक और पोलैंड के प्रधानमंत्री यूक्रेन को अपना समर्थन देने के लिए ट्रेन से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मिलने ट्रेन से कीएव पहुंचे.
स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आप लोग अकेले नहीं हैं. आपकी लड़ाई हमारी भी लड़ाई है.”
यूक्रेन की राजधानी कीएव में अब भी बमबारी जारी है और वहां 35 घंटों का कर्फ्यू भी लग चुका है. हवाई हमलों में मंगलवार को कम से कम 5 लोग मारे गए.
मारियुपोल के मेयर ने बताया कि वहां रूसी सैनिकों ने 400 डॉक्टरों और मरीज़ों को बंधक बना लिया है.
अमेरिका यूक्रेन को सैन्य सहायता देने के लिए 1 बिलियन डॉलर की मदद दे सकता है.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि युद्ध की शुरुआत से हर दिन 70,000 बच्चे शरणार्थी बन जाते हैं. यूक्रेन से आने वाले शरणार्थियों की संख्या अब 30 लाख से भी ज़्यादा हो चुकी है.
रूस ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पर प्रतिबंध लगाए हैं. ये प्रतिबंध अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और सीआईए प्रमुख विलियम बर्न्स पर भी लागू होंगे.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh