फ़िल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखने के बाद क्या बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत?

फ़िल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखने के बाद क्या बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत?

NATIONAL


दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित पीवीआर सिनेमा में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फ़िल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी.
इस फिल्म को देखने के बाद मोहन भागवत ने कहा कि पहली बार भारत के इतिहास को भारत की भाषा और भारतीय नज़र से देखा. इससे पहले ये कहानी दूसरों के नज़रिए से ही जानी थी.
फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भागवत ने कहा, “‘मत चूको चौहान…’ जैसी चीज़ें हमने किताबों में पढ़ी हैं लेकिन वो किसी और ने लिखा था.”
“भारत की भाषा में, भारत में लिखा हुआ और चित्रित किया गया हम पहली बार देख रहे हैं. हम हमारे इतिहास को अपने तरह से, अपनी नज़र से देख रहे हैं, समझ रहे हैं. अगर ये समझने का मौका देशवासियों को मिलेगा तो निश्चित ही इसका परिणाम बहुत अच्छा होगा.”
उन्होंने कहा, “भारतवासी एक साथ आकर भारत की रक्षा करने में उसी प्रकार से पराक्रमी होंगे जिस प्रकार इन पराक्रमी वीरों को इस चित्र (फ़िल्म) में दिखाया गया है. मैं हृदय से उन सभी का अभिनंदन करता हूं जो इस कृति में शामिल रहे हैं. शुभकामना देने का तो कोई तुक नहीं है क्योंकि हम सब एक साथ ही हैं.”
इस मौके पर अक्षय कुमार मोहन भागवत के साथ मंच पर खड़े नज़र आए.
संघ प्रमुख मोहन भागवत, सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, भैयाजी जोशी, प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर और सह-प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर सहित संघ के पदाधिकारियों के लिए दिल्ली में फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh