विराट कोहली को यूं ही नहीं रिकॉर्डों का बादशाह कहा जाता है। उन्होंने 500वें इंटरनेशनल मैच में 76वां शतक बनाया और इस तरह सचिन तेंदुलकर के 75 शतकों को पीछे छोड़ दिया। यह उनका 29वां टेस्ट शतक भी रहा। आइए देखते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेलने तक किस बल्लेबाज ने कितने शतक ठोके थे…
विराट कोहली हैं लिस्ट के टॉपर
पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम अब तीनों फॉर्मेट में 76 शतक हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 29वां शतक जड़ा है।
सचिन तेंदुलकर के नाम 75 शतक
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम 500 इंटरनेशनल मैच के बाद 75 शतक थे। वह अब लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर
ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तानी रिकी पोंटिंग के नाम 68 शतक हैं। वह लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
जैक कैलिस भी हैं लिस्ट में
साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस के नाम 500 मैचों में 60 शतक थे। उन्हें दुनिया के सबसे सफल ऑलराउंडरों में शामिल किया जाता है।
कुमार संगकारा के नाम 47 शतक
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा संयुक्त रूप से राहुल द्रविड़ के साथ 5वें नंबर पर हैं। उनके नाम 47 शतक थे।
कोच राहुल द्रविड़ ने जड़े थे 47 शतक
मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने कुमार संगकारा के बराबर 47 शतक जड़े थे। ये दोनों संयुक्त रूप से 5वें नंबर पर हैं।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025