Old pension scheme

पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों की जोरदार रैली, ‘OPS से पोषण है NPS से शोषण है’

Education/job

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन के ले प्रभावी बाइक रैली निकाली। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आज 9 अगस्त को प्रदेश के सभी जिले में बाइक रैलियों का आयोजन किया गया।

आगरा में बाइक रैली की शुरुआत दोपहर 1:00 बजे से बैपटिस्ट इण्टर कॉलेज साईं का तकिया से की गई। रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य परिषद के मंडलीय मंत्री डॉ. अनिल वशिष्ठ एवं बैपटिस्ट इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य के. लाल ने झंडी दिखाकर किया। मंडलीय मंत्री एवं जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा के नेतृत्व में बाइक रैली में 250 से अधिक मोटरसाइकिलें / स्कूटर आदि शामिल थे, जिन पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 500 शिक्षक/ शिक्षिकाएं अपनी मांगों के समर्थन में तख्तियां लेकर चल रहे थे।

रैली में शामिल शिक्षकों द्वारा लगाए जा रहे “इतिहास में अपना नाम करो– पुरानी पेंशन लागू करो”, “OPS से पोषण है -NPS से शोषण है”, “एक ही लक्ष्य एक ही नारा – पुरानी पेंशन अधिकार हमारा”, “शौक नहीं मजबूरी है – पुरानी पेंशन जरूरी है” जैसे नारे माहौल को जोशीला बना रहे थे।

Old pension
पुरानी पेंशन बहाली के लिए आगरा में संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा को ज्ञापन देते माघ्यमिक शिक्षक संघ के नेता।

बाइक रैली कलेक्ट्रेट, ढाकरान, सुभाष पार्क तिराहा से पंचकुइयां चौराहा होते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक सभा में परिवर्तित हुई। सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा ने कहा कि शिक्षकों द्वारा ऐसा प्रभावी प्रदर्शन निश्चित ही शासन को पुरानी पेंशन लागू करने के लिए बाध्य करेगा। उन्होंने कहा कि, पुरानी पेंशन शिक्षकों के लिए वृद्धावस्था की लाठी और परिवार व समाज में सम्मान की गारंटी है। सभा को मंडलीय अध्यक्ष श्री भीष्म भद्र लवानिया तथा मंडलीय मंत्री एवं जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने भी संबोधित किया। सभा स्थल पर उपस्थित हुए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम पुरानी पेंशन से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।

रैली में जिला मंत्री डॉक्टर विशाल आनंद, प्रान्तीय मार्गदर्शक श्री उत्तम कुमार शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रागिनी शर्मा, जिला संघर्ष समिति संयोजक जितेन्द्र शर्मा सहित जिला कोषाध्यक्ष श्री राकेश सारस्वत, जिला उपाध्यक्ष श्री विमल शर्मा, श्री प्रभात समाधिया, आय व्यय निरीक्षक श्री प्रवीण शर्मा, मीडिया प्रभारी डॉ तरुण शर्मा, श्री परवेज कुरैशी, श्री प्रशांत शर्मा, श्रीमती नूतन अग्रवाल, डॉ. श्रीमती रुपा राठौर, सन्दीप परिहार, योगेश शर्मा, अरुण लवानिया, प्रशांत पाठक, शैलेश जैन, गणतंत्र जैन, अवधेश शर्मा, सौरभ गुप्ता, सौरभ सिंह, अर्चना यादव, शालिनी सोम राजेश गुप्ता, नीतेश अग्निहोत्री की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी में जातिगत जनगणना कराने की मांग, याचिका पर योगी सरकार से चार सप्ताह में मांगा जवाब

Dr. Bhanu Pratap Singh