Agra, Uttar Pradesh, India.लेखपाल सुनते ही बिना पैसे के काम न करने वाले व्यक्ति की छवि बनती है। ऐसे ही एक लेखपाल महोदय बुरा काम कर रहे थे। इनका नाम है नारायण दत्त। नारायण यानी साक्षात भगवान विष्णु। उन्हें अपना नाम खराब होने का भी भय नहीं रहा। लेखपाल को बुरा काम करने का दंड दिया गया है।
दो जुलाई को ग्राम गुतिला, शमसाबाद निवासी दिनेश भारद्वाज ने उप जिलाधिकारी (एसडीएस) सदर से शिकायत की थी कि लेखपाल रिश्वत मांग रह है। रिश्वतखोरी का उसका वीडियो भी वायरल हुआ। वीडियो में लेखपाल रिश्वत लेते हुए साफ दिखाई दे रहा है। दिनेश भारद्वाजद ने मांग की कि खपाल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी सदर निधि डोडवाल ने 11 जुलाई को गुतिला के लेखपाल नरायन दत्त को निलंबित कर दिया। उसे राजस्व निरीक्षक कार्यालय सदर से संबद्ध करने का आदेश दिया। एसडीएस ने आदेश में कहा है कि निलंबन अवधि में उक्त लेखपाल को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। प्रकरण में तहसीलदार सदर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025