वोडाफोन आइडिया यानी Vi ने मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के उस प्लान का विरोध किया है, जिसमें जियो की तरफ से देश में 2G और 3G सर्विस को बंद करने का प्रस्ताव पेश किया गया था।
वोडाफोन आइडिया का इस मामले में कहना है कि इस तरह से जबरदस्ती 2G और 3G सर्विस को बंद करने का फैसला सही नहीं होगा। इससे कम आदमनी और गरीब तबकों के लोगों के लिए मुसीबत पैदा होगी। इससे गरीब तबका जरूरी बेसिक टेलिकॉम सर्विस से दूर हो जाएगा। इससे देश में डिजिटल तौर पर बंटवारे की लकीर खिंचेगी।
क्या है जियो का प्लान?
दरअसल, रिलायंस जियो ने ट्राई को एक प्रस्ताव दिया है कि सरकार को एक ऐसी पॉलिसी लानी चाहिए, जिसमें 2G और 3G नेटवर्क को पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए और सभी यूजर्स को 4G और 5G में शिफ्ट किया जाए।
किसके पास है 2G और 3G सर्विस?
वोडाफोन का कहना है कि 2G और 3G टेक्नोलॉजी की मदद से एक बड़े तबके को फायदा पहुंचाया जा सकता है। कंपनी का कहा है कि देश में करीब 200 मिलियन से ज्यादा 2G यूजर्स हैं। बता दें कि देश में एयरटेल और वोडाफोन आइडिया 2G सर्विस ऑफर करती है, जबकि जियो अपनी शुरुआत से 4G सर्विस ऑफर कर रही है।
बता दें कि वोडाफोन आइडिया के पास करीब 215 मिलियन मोबाइल यूजर्स हैं जिसमें करीब 96 मिलियन 2G यूजर्स शामिल हैं, जबकि एयरटेल के पास 345.5 मिलियन यूजर्स में से करीब 100 मिलियन 2G यूजर्स हैं।
-एजेंसी
- आगरा में आयुष्मान कार्ड का महा-अभियान: 1 फरवरी से घर-घर पहुंचेंगे कार्ड, कोटेदारों को मिली बड़ी जिम्मेदारी - January 31, 2026
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का मजबूत प्रदर्शन, नया बिज़नेस प्रीमियम 31,326 करोड़ रुपये पर पहुंचा - January 31, 2026
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026