UPTET 2021 का आयोजन 23 जन. को, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Education/job

[ad_1]

UPTET  की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानि यूपीटीईटी 2021 के 23 जनवरी 2022 के आयोजन को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किये हैं। सीएम द्वारा परीक्षा नियामक प्राधिकारिक, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश को आज 17 जनवरी 2022 को जारी निर्देशों के अनुसार “आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं।” इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि यूपीटीईटी 2021 परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हो और हर केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता होनी चाहिए।
बता दें कि पेपर लीक के मामलों के चलते UPTET 2021 के स्थगित होने के बाद परीक्षा का आयोजन अब 23 जनवरी 2022 को किए जाने की घोषणा की जा चुकी है। परीक्षा के दोनो पेपरों के लिए 21 लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने के जा रहे उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। दूसरी तरफ कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के मामलों के चलते कई उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग की जा रही थी। हालांकि, मुख्यमंत्री द्वारा यूपीटीईटी 2021 के आयोजन के लिए जरूरी निर्देश जारी किए जाने के बाद कंन्फर्म हो गया है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन निर्धारित तारीख पर ही किया जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (यूपीटीईटी) 2021 के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा के आयोजन के बाद प्रोविजिनल ‘आंसर की’ 27 जनवरी को जारी होगी और उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 1 फरवरी तक आमंत्रित किया जाएगा। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद यूपीटीईटी 2021 फाइनल आंसर की 23 फरवरी 2022 को जारी होंगे और परिणाम 25 फरवरी 2022 को जारी किया जाएगा।
-एजेंसियां

[ad_2]

77 thoughts on “UPTET 2021 का आयोजन 23 जन. को, सीएम योगी ने दिए निर्देश

  1. No matter if some one searches for his required thing, thus he/she desires\r\nto be available that in detail, thus that thing is maintained over here.\r\n\r\nFeel free to surf to my webpage : ytmp3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *