UPPCL ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने आज 08 नवंबर 2022 से सहायक लेखाकार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2022 है। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 209 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर अप्लाई करें।
वैकेंसी डिटेल्स और आयु सीमा
जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार कुल पदों में से अनारक्षित वर्ग में 92 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 20 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग में 51 और एससी, एसटी में क्रमश: 41, 05 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन एक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो जनवरी 2023 के महीने में आयोजित की जाएगी।
- केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा, जनसंदेश टाइम्स अखबार के अवॉर्ड आगरा के पदमश्री, शिक्षाविदों को दिया बड़ा काम - September 28, 2025
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023