govardhan parwat

गोवर्धन पर्वत के एक पत्थर की कीमत 5,175 रुपये, ई-कॉमर्स कंपनी के सीईओ की गिरफ्तारी शीघ्र

Crime NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोवर्धन पर्वत के पत्थर ऑनलाइन बेचने के मामले में ई-कॉमर्स कंपनी के सीईओ समेत तीन लोगों को पुलिस गिरफ्तार करने के बेहद करीब पहुंच गई है। इस मामले में थाना गोवर्धन में विभिन्न पक्षों द्वारा करीब एक दर्जन एफआईआर दर्ज हुई हैं। इन्हें संयुक्त कर पुलिस जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले मथुरा में मूर्ति चोरी, मूर्ति तस्करी और मूर्तियां बेचने के मामले बहुतायत में सामने आते रहे हैं। यहां तक मथुरा से चोरी हुई मूर्तियां विदेश तक में बरामद हुई हैं। यह पहला मामला है जिस में पर्वत की शिलाओं की ऑनलाइन बिक्री का विज्ञान जारी किया गया। वेबसाइट पर जारी विज्ञापन में एक पत्थर की कीमत 5,175 रूपये तय की गई है। सोमवार को भी साधु संतों की ओर से विरोध जारी रहा। जिलाधिकारी को ज्ञापनसौंप कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। राजा बाबा ने बताया कि यह करोड़ों का सौदा किया गया है। लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है।


मथुरा में गोवर्धन पर्वत के पत्थरों को ऑनलाइन बेचने वाली कंपनी इंडिया मार्ट के फाउंडर और सीईओ, को-फाउंडर और मथुरा में सप्लायर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों का मानना है कि रविवार रात को ही पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहुंच गई थी। पुलिस जिन तीन लोगों को पकड़ने पहुंची उनमें से एक ई-कॉमर्स साइट का सीईओ है। मथुरा के गोवर्धन पर्वत का संबंध भगवान कृष्ण से है। इस पर्वत का धार्मिक महत्व भी काफी ज्यादा है। इस पर्वत को हिंदू धर्म के अनुयायी देवता मानते हैं।


मंदिरों से चोरी मूर्तियां का सुराग नहीं
ब्रज के कई मंदिरों में हाल ही में मूर्तियों के चोरी हो जाने की घटनाएं हुई हैं। पुलिस इनमें से कुछ का खुलासा कर सकी है तो कुछ घटनाओं का खुलासा होना बाकी है। प्रसिद्ध ब्रह्मांड घाट मंदिर से चोर मूर्तियां और दूसरा सामान चुरा ले गये थे। यह वही जगह है जहां श्रीकृष्ण ने माता यशोदा को मुख में ब्रह्मांड के दर्शन दिये थे। नवादा के बांकेबिहारी मंदिर से मूर्तियां चोरी हुईं जिनका अभी तक पता नहीं चला सका है। गोवर्धन क्षेत्र से भी मंदिर से चोरी की घटना का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है।