UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने कासगंज के मुख्य चिकित्साधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। डिप्टी सीएम की इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, किसी भी चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी को सरकारी कार्य में लापरवाही और शासन के निर्देशों की अवहेलना करने पर बख्शा नहीं जाएगा।
वित्तीय अनियमितता करने और टीकाकारण सहित अन्य सरकारी कार्यों में लापरवाही तथा शासन के निर्देशों की अवहेलना करने के दोषी मुख्य चिकित्साधिकारी, कासगंज को मेरे द्वारा निलम्बित कर दिया गया है। किसी भी चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी के ऐसे कृत्यों एवं स्वेच्छाचारिता को बर्दाश्त नहीं…
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) July 5, 2023
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने ट्वीट कर इस कार्रवाई की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘वित्तीय अनियमितता करने और टीकाकारण सहित अन्य सरकारी कार्यों में लापरवाही तथा शासन के निर्देशों की अवहेलना करने के दोषी मुख्य चिकित्साधिकारी, कासगंज को मेरे द्वारा निलम्बित कर दिया गया है। किसी भी चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी के ऐसे कृत्यों एवं स्वेच्छाचारिता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा’।
एक चिकित्सक भी सस्पेंड
डिप्टी सीएम ने सहारनपुर के एक चिकित्सक को भी सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, फर्जी मेडिकल बनाने का प्रकरण संज्ञान में आने पर मेरे द्वारा जनपद सहारनपुर के दोषी एक चिकित्सक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025