बदायूं। बदायूं में एक लेखपाल की ऐसी करतूत उजागर हुई है, जिसको जानकर सभी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, लेखपाल ने जाति प्रमाणपत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत में बीयर की चार केन ली। इसके बाद जाति प्रमाण पत्र पर मुहर लगाई। हालांकि, अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं, अब बीयर केन लेने का वीडियो वायरल हुआ तो प्रमाणपत्र को पोर्टल पर निरस्त दर्शा दिया। लेखपाल की कारस्तानी से छात्र रेलवे का फार्म तक नहीं भर पाया। इस मामले में एसडीएम दातागंज ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कराई है।
बदायूं के दातागंज तहसील के गांव बेलाडांडी में लेखपाल यादवेंद्र सुमन की तैनाती थी। आरोप है कि लेखपाल ने 25 अक्टूबर को युवक से जाति प्रमाणपत्र के आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर पांच बीयर की केन की माग की। युवक को नौकरी के लिए फॉर्म भरना था, जिसकी अंतिम तारीख 27 अक्टूबर थी। लिहाजा, युवक ने लेखपाल को रिश्वत के नाम पर चार बियन की केन दे दी। लेखपाल को बीयर देते समय पूरा वीडियो किसी ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि, लेखपाल कार के अंदर कुछ लोगों के साथ बैठा हुआ है। कार तहसील के पास खड़ी है। इसी समय गांव बेलाडांडी निवासी सौरभ सिंह कार के पास पहुंचता है। उसके हाथ में बीयर की चार केन थीं। कार में सवार लोग खिड़की खोलकर चारों केन ले लेते हैं। वीडियो में सौरभ यह कहते सुना जा रहा है कि अब बीयर दे दी, मेरे सामने ही रिपोर्ट लगा दो। वहीं, अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लेखपाल पर कार्रवाई हुई है।
नोट: ये खबर वायरल वीडियो के आधार पर है हम वीडियो की पुष्टि नही करते हैं
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025