UP Ka Mausam : अगले 24 घंटे में तेजी से ग‍िरेगा पारा, यूपी के कई जिलों में होगी भीषण बार‍िश

UP Ka Mausam : अगले 24 घंटे में तेजी से ग‍िरेगा पारा, यूपी के कई जिलों में होगी भीषण बार‍िश

REGIONAL

 

UP Ka Mausam : यूपी में अगले 24 घंटे के अंदर मौसम तेजी से करवट लेगा और तापमान (Temperature) में गिरावट दर्ज की जाएगी। जिससे लोगों को भीषण उमस और गर्मी राहत म‍िलेगी। मौसम व‍िभाग (Meteorological Department) ने प्रदेश के 30 से अध‍िक जिलों में शनिवार को बार‍िश (Rain) की चेतावनी जारी की है। वहीं, राजधानी लखनऊ और कानपुर के आसपास के ज‍िलों में सुबह से काले घने बादल छाए हुए हैं। लखनऊ में शुक्रवार देर रात बारिश भी हुई।

 Department) के मुताबिक शनिवार से लखनऊ समेत पूर्वी यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, आगामी सप्ताह भर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं, शुक्रवार दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, चिपचिपी गर्मी का मौसम राजधानी समेत आसपास के जिलों में भी बना रहा। लखनऊ के कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली और देर रात बारिश (Rain) भी हुई।

वहीं, बुंदेलखंड क्षेत्र (Bundelkhand region) और उत्तराखंड से सटे कुछ जिलों में अच्छी बारिश भी दर्ज की गई। हमीरपुर में 42 मिलीमीटर और मुजफ्फरनगर में 6.0 मिलीमीटर समेत मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, प्रयागराज, बलिया, वाराणसी, कानपुर, गाजीपुर समेत कई जिलों में छिटपुट बारिश दर्ज की गई। इसके चलते अधिकतम तापमान में हल्की फुल्की गिरावट भी आई है।

मौसम केंद्र लखनऊ के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line) मध्य प्रदेश से होकर अब हिमालय की तलहटी की ओर बढ़ेगी। इसके चलते आने वाले दिनों में पूर्वी यूपी में अच्छी बारिश के आसार हैं। शनिवार से ही लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, कन्नौज, कानपुर समेत तराई बेल्ट से जुड़े जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और बांदा, कौशांबी और फतेहपुर के आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं।

पूर्वानुमान (Forecast) है कि प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और गरज चमक के लिए चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी और हल्की बरसात भी हो सकती है। अधिकतम तापमान (Maximum temperature) 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान (Minimum temperature) 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh