यूपी शीतलहर की गिरफ्त में, नए साल पर बारिश के आसार; 59 जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी

REGIONAL

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। बीते 24 घंटों में 17 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। प्रदेश की सबसे सर्द रात कानपुर में रही, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 4.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग ने कोहरे और शीत दिवस को लेकर 59 जिलों में अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 1 जनवरी को प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे नमी बढ़ेगी और तापमान में आंशिक बढ़ोतरी के साथ गलन से कुछ राहत मिल सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर, कोहरे में आंशिक कमी

अमौसी मौसम मुख्यालय के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते वायुमंडलीय अस्थिरता बढ़ी है। इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश के उत्तरी तराई और दक्षिणी हिस्सों में कुछ स्थानों को छोड़कर कोहरा धीरे-धीरे छंटने लगा है। कई जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है।

इन इलाकों तक सिमटी कड़ाके की ठंड

फिलहाल भीषण ठंड का असर कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, बस्ती, बांदा, हमीरपुर, बरेली, इटावा और आसपास के क्षेत्रों में अधिक देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कोहरे की तीव्रता में कमी आएगी। 1 जनवरी को कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव है और अधिकांश जिलों में तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है।

कानपुर में सबसे ठंडी रात, बरेली में दिनभर नहीं दिखा सूरज

मंगलवार रात कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम है। दिन के तापमान की बात करें तो बरेली में सूरज के दर्शन नहीं हुए और अधिकतम तापमान मात्र 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश में सबसे कम दर्ज किया गया।

17 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे

प्रदेश में ठंड की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 17 प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ। कानपुर के बाद फुर्सतगंज (5.2), प्रयागराज (6.4), बाराबंकी (6.6), इटावा (6.6), हरदोई (7.0), वाराणसी (7.0), चुर्क (7.0), झांसी (7.0), हमीरपुर (7.2), फतेहपुर (7.2), सुलतानपुर (7.2), बुलंदशहर (7.5), अलीगढ़ (7.8), लखीमपुर खीरी (8.0), अयोध्या (8.0) और लखनऊ (7.1 डिग्री सेल्सियस) शामिल हैं।

हिंडन और आगरा में शून्य दृश्यता

घने कोहरे ने यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है। बुधवार सुबह हिंडन (आईएएफ), सहारनपुर, आगरा और प्रयागराज (आईएएफ) में दृश्यता शून्य रही। हमीरपुर में दृश्यता 20 मीटर, जबकि झांसी, उरई और वाराणसी में केवल 50 मीटर दर्ज की गई। लखनऊ एयरपोर्ट पर दृश्यता 150 मीटर रही।

59 जिलों में कोहरा और कोल्ड डे की चेतावनी

मौसम विभाग ने प्रदेश के 59 जिलों में चेतावनी जारी की है। गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, बरेली और शाहजहांपुर सहित 22 जिलों में बहुत घने कोहरे की संभावना जताई गई है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मेरठ और नोएडा समेत 37 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। वहीं देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जैसे पूर्वांचल के जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है।

धूप से मिली राहत, पर कोहरे का खतरा बरकरार

मेरठ में मंगलवार को जल्दी धूप निकलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, हालांकि रात में फिर गिरावट आई। हवा की गति में मामूली इजाफे से कोहरा जल्दी छंटा, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से गुरुवार तक पश्चिमी यूपी में फिर मध्यम से घना कोहरा छाने के आसार हैं।

गोरखपुर-बस्ती मंडल में ठंड कायम

गोरखपुर-बस्ती मंडल में मंगलवार को भी ठंड से राहत नहीं मिली। दिनभर हल्के कोहरे ने धूप को कमजोर बनाए रखा। बस्ती, संतकबीरनगर और आसपास के जिलों में सूरज की झलक जरूर दिखी, लेकिन गलन के आगे वह फीकी रही।

Dr. Bhanu Pratap Singh