Lucknow, Uttar Pradesh, India. देशभर में एक मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने 45 से 60 वर्ष के बीच के आयु के लोगों को कोविड से बचाव का टीका लगाने के बारे में नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जिसके तहत वैक्सीनेशन के लिए सेंटरों पर स्लॉट बनाया गया है। राज्य भर में टीकाकरण के लिए लगभग दो करोड़ लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक…
• सरकारी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में सप्ताह के 6 दिन कोविड टीकाकरण का काम होगा
• अन्य सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों जैसे कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर यह काम सप्ताह में 3 दिन सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को किया जाएगा।
• शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए स्लॉट 60 फीसदी उन लोगों के लिए आरक्षित होंगे जो सेल्फ रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आएंगे और 40 फीसदी भी उन लोगों के लिए होंगे जो बिना रजिस्ट्रेशन के इन केंद्रों पर पहुंचेंगे
• सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सुबह 9 से 11 बजे के बीच में टीका लगाया जाएगा
• उसके बाद पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आने वाले लोगों का टीकाकरण 11 बजे से शाम पांच के बीच होगा।
• ग्रामीण क्षेत्रों में 50 फीसदी स्लॉट रजिस्ट्रेशन कराने वालों और 50 फीसदी स्लॉट सीधे स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने वालों से भरे जाएंगे।
बता दें कि टीकाकरण के लिए तीन तरह की व्यवस्था की गई है। पहला विकल्प है, आप खुद रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए कोविन 2.0 ऐप, वेबसाइट Cowin.gov.in या आरोग्यसेतु ऐप में लॉगइन करें। रजिस्ट्रेशन माड्यूल में कुछ डिटेल्स पूछी जाएंगी, नाम, पता, उम्र, आदि, फिर जो भी आईकार्ड ले कर जाना है उसका विवरण भरना होगा। उसके बाद आपको सरकारी या प्राइवेट में से एक विकल्प चुनना होगा।
दूसरा तरीका यह है कि कोई भी व्यक्ति प्राइवेट या सरकारी केंद्र पर सीधे जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। तीसरा विकल्प आशा, एएनएम, आदि का नेटवर्क है। यह विकल्प खास तौर से ग्रामीण और छोटे इलाकों के लिए है, जहां कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीकाकरण केंद्र की जानकारी देंगे।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025