Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के आगरा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। भाजपा के आगरा छावनी से प्रत्याशी और राज्य सरकार में राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने ताजगंज के बसई खुर्द, मधुनगर और बालूगंज आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। ताजगंज बसई खुर्द निवासी लतीफ उस्मानी, मो.हनीफ अल्वी, गुड्डू उस्मानी आदि ने डॉ. धर्मेश का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। साथ ही अपने समाज का अधिक से अधिक वोट दिलवाकर बड़ी जीत का संकल्प लिया।
हर जाति-धर्म का समर्थन
इस अवसर पर डॉ. धर्मेश ने कहा कि मुझे प्रत्येक धर्म, जाति का भारी समर्थन मिल रहा है। हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सूत्र पर कार्य करती है। सभी वर्गों के लोगों को हमारी डबल इंजन की सरकारों की योजनाओं का लाभ बराबर मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान मंडल अध्यक्ष प्रदीप राठौर, राहुल वैद, मयंक माहेश्वरी, मोहन सिंह लोधी, गुड्डू राठौर, महाराज सिंह लोधी, सुनील दुबे, लीलाधर माहौर, रश्मि सिंह, डीसी लोधी, राजेंद्र चाहर, विशाल पांडे, कर्मवीर पार्षद, जय किशोर आनंद, केसी राणा, संजय पिप्पल और हरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

आरएसएस की बैठक में मंथन
दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समन्वय बनाकर चुनाव को जीतने की रणनीति बनाने में लगे हैं। इसके लिए ताजगंज में एक समन्वय बैठक हुई जिसमें हर बूथ को जिताने का मंत्र बताया गया। संयुक्त रूप से जिम्मेदारी वितरित की गई। बैठक में आरएसएस के सुनील दीक्षित, विधानसभा संयोजक भारत सिंह कुंतल, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप राठौर आदि मौजूद रहे।

विजेता और पराजित पार्षद प्रत्याशियों की बैठक
आज छावनी विधानसभा के सदर स्थित चुनाव कार्यालय पर विधानसभा में सभी वार्डो के पार्षद और चुनाव हारे हुए पार्षद प्रत्याशी की एक बैठक बुलाई गई, जिसमें विधानसभा के चुनाव संयोजक हेमेंद्र शर्मा ने अपने-अपने वार्ड में घर-घर जाकर वोट मांगने का लक्ष्य दिया। बैठक में प्रमुख रूप से अश्वनी शर्मा, मोहन सिंह लोधी, गुड्डू राठौर, राधिका जैन, जगदीश पचौरी, लक्ष्मी शर्मा, प्रवेश दीक्षित और राजेंद्र माहौर आदि पार्षद मौजूद रहे।

आरके पुरम
भाजपा के वरिष्ठ नेता गनेश चंद के नेतृत्व में ताजगंज के आरके पुरम में डॉ. धर्मेश के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे गए। आशीष सिंह, मनीष अग्रवाल और यश ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
बिजलीघर क्षेत्र में जनसंपर्क
दो दिन पहले डॉ जी एस धर्मेश ने ताजगंज क्षेत्र के धांधूपुरा, गंगा विहार, नगला टीन, नगला डीम आदि और रावली मंडल में बिजलीघर बाजार एवं चक्की पाट आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद लिया। डॉ जीएस धर्मेश के द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य से जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष प्रदीप राठौर, राहुल वैत, अशोक पिप्पल, मोहन सिंह लोधी, दिनेश भारत, रश्मि धाकड़, सुधीर राठौर, सुभाष भिलावली, जगमोहन पार्षद, दीपक शर्मा, डॉ. सुनील बघेल, कमल पिप्पल, जगदीश, दिलीप वर्मा, हरेंद्र कुमार, यश ठाकुर, महाराज सिंह लोधी, ज्ञानी सिंह, ओम प्रकाश प्रजापति, धीरज बघेल, अर्जुन कोहली, रमा शर्मा, जयदीप सोनकर, रूपी भाई, बंटी बघेल एवं बेनी सिंह आदि मौजूद रहे।
UP election 2022 प्रत्याशियों की कहानी, उन्हीं की जुबानी, पढ़कर मजा आ जाएगा
- मनीषा हत्याकांड: हरियाणा पुलिस की लापरवाही और समाज की बेपरवाही ने छीनी एक और बेटी की जान - August 20, 2025
- Agra News: 3 साल की बेटी को जंगली जानवर से बचाने के लिए निहत्थे ही भिड़ गई मां, बचा ली जान - August 19, 2025
- Agra News: मकान मालिक ने ही की थी फाइनेंस कंपनी में 11 लाख की चोरी, पुलिस ने रकम सहित दबोचा - August 19, 2025