अमित शाह का दावा, अखिलेश और जयंत चौधरी का साथ सिर्फ़ मतगणना तक

UP Election 2022 अमित शाह का दावा, अखिलेश और जयंत चौधरी का साथ सिर्फ़ मतगणना तक

Election POLITICS REGIONAL

मुज़फ़्फ़रनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह वही मुज़फ़्फ़रनगर है जिसने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत की नींव रखने की शुरुआत की थी और विपक्ष को धूल चटाई थी.
पिछली राज्य सरकारों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार थी तो एक जाति की बात होती थी, कांग्रेस परिवार की बात करती थी और सपा गुंडों-माफ़ियाओं की बात करती थी. अब प्रदेश में सबका साथ और सबका विकास है और हर कोई सुरक्षित है.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “पिछली सरकारों में गुंडे, माफ़ियाओं ने प्रदेश को अपने कब्ज़े में ले रखा था, हर तरफ लोग असुरक्षित थे लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी प्रदेश के सारे गुंडे, माफ़िया बाउंड्री पार चले गए हैं.”
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि सपा ने जिस तरह से टिकट का बंटवारा किया है उससे ही साफ़ हो गया है कि वो क्या चाहते हैं.
“अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती, कल यहां कहकर गए कि क़ानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. मैं सार्वजनिक कार्यक्रम में आंकड़े देने आया हूं, हिम्मत हो तो आपके समय के आंकड़े लेकर कल प्रेस वार्ता करिए. आपके शासन की अपेक्षा भाजपा सरकार के पांच साल में डकैती में 70%, लूट में 69%, हत्या में 30%, अपहरण में 35% और बलात्कार में 30% से ज़्यादा की कमी हुई है.”
अमित शाह ने दावा किया कि अखिलेश और जयंत चौधरी का साथ सिर्फ़ मतगणना तक है.
उन्होंने कहा कि “कल अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की प्रेस कांफ्रेंस देखी, अखिलेश ने बहुत अच्छे से बात की कि हम साथ-साथ हैं लेकिन आप साथ-साथ सिर्फ़ मतगणना तक हो. अगर सरकार बन गई तो जयंत भाई निकल जाएंगे और आज़म ख़ान बैठ जाएंगे. टिकटों के बंटवारे से ही समझ में आ गया है कि आगे क्या होने वाला है.”
अमित शाह ने कहा, “मैं मुज़फ़्फ़रनगर से सहारनपुर तक के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप सब दंगों को भूल गए हैं क्या, अगर नहीं तो वोट देने में गलती मत करना, नहीं तो मुज़फ़्फ़रनगर फिर से जल उठेगा.”
-एजेंसियां