हिजाब विवाद पर सीएम योगी का सवाल: क्या मैं सभी को भगवा पहना सकता हूं?

हिजाब विवाद पर सीएम योगी का सवाल: क्या मैं सभी को भगवा पहना सकता हूं?

POLITICS


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिजाब विवाद पर विपक्षी दलों के बयानों का जवाब देते हुए एक सवाल भी पूछा है। सीएम योगी ने पूछा है कि क्‍या मैं यूपी के सभी लोगों को बोल सकता हूं कि भगवा धारण करें। उन्‍होंने कहा कि भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए। हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते। क्या मैं उत्तर प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों या प्रदेश के लोगों को बोल सकता हूं कि आप भी भगवा धारण करें? स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए।
तीन तलाक का भी उठाया मुद्दा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिजाब मुद्दे पर हो रही राजनीति का जवाब तीन तलाक को लेकर लिए गए फैसले से दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बेटियों को सशक्त बनाने के लिए ही तीन तलाक का फैसला किया है। उन्हें स्वाबलंबी बनाने की कोशिश की जा रही है। उसी के बेटी के हित के लिए हम शरीयत की जगह संविधान के अनुसार फैसले लिए जाने की बात कर रहे हैं। हर बेटी को सुरक्षा, हर बेटी के सम्मान और हर बेटी का स्वाबलंबन का कार्य होगा।
-एजेंसियां