Agra, Uttar Pradesh, India. भाषण और प्रवचन का अंतर यही है कि भाषण का असर केवल भाषण दिए जाने तक अथवा वोटिंग बूथ तक होता है लेकिन व्याख्यान और प्रवचन किसी भी व्यक्ति के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन ला सकते हैं।
यह उद्गार हैं केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के। वे जैनमुनि डॉक्टर मणिभद्र महाराज के आगरा में मंगल प्रवेश के अवसर पर आयोजित एक धर्म सभा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। श्री बघेल ने कहा कि जैन मुनि के प्रवचन में इतनी शक्ति होती है कि वह सनातन धर्मावलंबियों को भी जैन बना देती है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा आज महावीर और बुद्ध के मार्ग की आवश्यकता है, युद्ध का रास्ता ठीक नही है। जैन मुनि की प्रेरणा द्वारा स्थापित अंतर्राष्ट्रीय संस्था मानव मिलन की परिकल्पना की सराहना करते हुए श्री बघेल ने कहा कि इसी तरह यह देश गांधी, बुद्ध और महावीर के मार्ग पर चल सकेगा। उन्होंने आगरा के सांसद होने के नाते जैन मुनि डॉक्टर मणिभद्र का अभिनंदन भी किया।
उल्लेखनीय है कि पोखरा (नेपाल) से 1500 किलोमीटर की लम्बी पैदल यात्रा के बाद नेपाल केसरी मानव मिलन प्रेरक जैन मुनि डॉक्टर मणिभद्र महाराज ने अपने अनुगामी जैन संत पुनीत मुनि एवं विराग मुनि के साथ आगरा में भव्य मंगल प्रवेश किया। साहित्य कुंज एम जी रोड से नरेश चपलावत के निवास स्थान से नियत समय पर भव्य शोभायात्रा के साथ जैन मुनियों का मंगल प्रवेश राजा की मंडी स्थित महावीर भवन स्थानक में हुआ।
- सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव - August 21, 2025
- सीएम योगी ने एटा में किया श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन, औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई रफ्तार - August 21, 2025
- Agra News: 3100 से अधिक महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा बल्केश्वर - August 21, 2025