हादसे में क्षतिग्रहस्त हुआ कंटेनर

Agra Breaking: दूध के टैंकर ने बाइक को रौंदा, एक महिला की मौत दो घायल

Crime REGIONAL

न्यू दक्षिणी बाईपास पर स्थित सुरभि ढ़ाबे के सामने की घटना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Agra (Uttar Pradesh, India). न्यू ​दक्षिणी बाईपास पर थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव डावली पर स्थित सुरभि ढ़ाबे के सामने दूध के टैंकर ने बाइक को रौंद दिया। पीछे से आ रहे कंटेनर ने टैंकर में टक्कर मार दी। बाइक टैंकर के नीचे फंस गई। दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला व युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम तथा घायलों को इलाज के लिए एस एन अस्पताल भेज दिया है।

ये है मामला
थाना कागारोल के गांव विसेरा निवासी वीरमती 50 वर्ष पत्नी सत्यस्वरूप अपने बेटे हेमन्त व बहन सुमन के साथ दो दिन पहले गृह प्रवेश में अपने मायके भरतपुर गई थी। रविवार शाम साढ़े पांच बजे वह अपने बेटे व बहन के साथ बाइक से लौटकर अपने घर आ रही थी। तभी रास्ते में न्यू दक्षिणी बाईपास पर थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव डावली के पास स्थित सुरभि ढ़ाबे के सामने मथुरा की तरफ से आ रहे दूध के टैंकर संख्या एच आर 38 ए डी 3199 ने बाइक को रौंद दिया। वहीं पीछे से आए कंटेनर एच आर 38 वाई 5764 ने टैंकर में टक्कर मार दी। इससे टैंकर डिवाइडर पर चढ़ गया। बाइक बुरी तरह टैंकर के नीचे फंस गई।

दर्दनाक हादसे में महिला की मौत

मृतक महिला के परिजनों से बात करती पुलिस
मृतक महिला के परिजनों से बात करती पुलिस

कैंटर व कंटेनर के चालक मौके से भाग गए। दर्दनाक हादसे में वीरमती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बहन सुमन व ​हेमन्त घायल हो गए। दुर्घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलते ही मौके पर एस ओ मलपुरा तेजवीर सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम तथा घायलों को इलाज के लिए एस एन अस्पताल भेज दिया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर गए। वीरमती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

रोड़ पर लगा जाम

न्यू दक्षिणी बाईपास पर हादसे के बाद रोड़ लगा जाम
न्यू दक्षिणी बाईपास पर हादसे के बाद रोड़ लगा जाम

वहीं दुर्घटना होने से न्यू दक्षिणी बाईपास पर जाम लग गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा। जिसमें राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। थानाध्यक्ष मलपुरा तेजवीर सिंह ने बताया है कि दुर्घटनाग्रहस्त वाहनों को रोड से हटवा दिया है।