यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेनी लोग नासमझ नहीं हैं. ये बयान उन्होंने रूस के उस वादे को लेकर दिया है जिसमें उसने कहा है कि वह कीएव और चेयरनीव में अपने हमले ‘काफ़ी कम’ करेगा. मंगलवार को इस्तांबुल में यूक्रेन और रूस के बीच हुई शांतिवार्ता में ये बात रूस की ओर से कही गई.
ज़ेलेंस्की ने रूस के इरादों पर संशय जताते हुए कहा कि वार्ता से हमें शुरुआती संकेत ‘सकारात्मक’ मिले थे, लेकिन रूस की ओर से दागे जा रहे गोले उनके वादे के मुताबिक़ नहीं हैं.
इससे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और इटली ने भी रूस के बयान पर संदेह जताते हुए यूक्रेन को चेताया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को सतर्क करते हुए कहा, “जब तक मुझे ये नहीं दिखता कि वह इन पर क्या एक्शन कर रहे हैं तब तक मैं इस बयान में कुछ नहीं देख पा रहा हूं.’’
उन्होंने कहा कि ये देखने की ज़रूरत है कि वादों का ज़मीन पर पालन होता है या नहीं.
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि रूस जो कहता है और जो करता है उसमें अंतर होता है.
तुर्की के राष्ट्रपति रेचैप तैय्यप अर्दोआन ने इस्तांबुल में अपने कार्यालय में रूस-यूक्रेन के बीच इस वार्ता की मेज़बानी की थी.
-एजेंसियां
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026