बिम्सटेक में बोले PM मोदी, क्षेत्रीय सहयोग को और सक्रिय बनाना महत्वपूर्ण हुआ

NATIONAL


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यूरोप की हाल की घटनाओं से अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के स्थायित्व पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है.
श्रीलंका में हो रहे बिम्सटेक सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस संदर्भ में बिम्सटेक क्षेत्रीय सहयोग को और सक्रिय बनाना महत्वपूर्ण हो गया है.
उन्होंने कहा कि आज के चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिप्रेक्ष्य से हमारा क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है. हमारी अर्थव्यवस्थाएँ, हमारे लोग, अभी भी कोविड महामारी के दुष्प्रभावों को झेल रहे हैं. आज जब हमारा क्षेत्र स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा की चुनौतियों का सामना कर रहा है, हमारे बीच एकजुटता और सहयोग समय की मांग है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh