यूक्रेनी अधिकारियों ने दावा किया है कि चेर्नोबिल परमाणु पावर प्लांट पर कब्ज़ा किए रूसी सैनिकों ने यहां की एक प्रयोगशाला को “लूटा है और उसे तबाह” किया है.
एक्स्क्लूसिव ज़ोन मैनेजमेन्ट के लिए यूक्रेन की सरकारी एजेंसी ने कहा है कि रूसी सैनिकों ने उनकी सेंट्रल एनालिटिकल लेबोरेटरी को नुक़सान पहुंचाया है, जहां पर बड़ी मात्रा में परमाणु कचरा रखा हुआ था.
अपने फ़ेसबुक पन्ने पर एजेंसी ने कहा, “वहां पर रेडियोन्यूक्लाइड के नमूने रखे थे जो बेहद एक्टिव थे, ये अब दुश्मन के हाथों में हैं.”
एजेंसी के अनुसार इस प्रयोगाशाला को 60 लाख यूरो खर्च कर बनाया गया था और बताया जाता है कि यहां ऐसे बेहद “महत्वपूर्ण उपकरण” रखे गए थे जो यूरोप में कहीं और नहीं हैं.
1986 में चेर्नोबिल में दुनिया का सबसे भयावह परमाणु हादसा हुआ था. उसके बाद से ये प्लांट बंद है, हालांकि इसे नियमित तौर पर रखरखाव की ज़रूरत पड़ती है.
यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध शुरू करने के कुछ दिनों में रूसी सेना ने इस पावर प्लांट पर कब्ज़ा कर लिया था, और यहां काम करने वाले कर्मचारियों को कुछ दिन वहीं रखा था. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था.
इस सप्ताह की शुरूआत में यूक्रेन की ससंद ने कहा था कि चेर्नोबिल प्लांट के आसपास की जगह के जेगलों में आग लग गई है. सैटलाइट तस्वीरों में भी इस बात की तस्दीक हुई थी.
-एजेंसियां
- वाराणसी में छाया आगरा का लाल, सेंट एंड्र्यूज़ स्कूल के छात्र अनुज चौधरी ने भाला फेंक में रचा इतिहास - September 19, 2025
- Agra News: प्राचीन दशहरा शोभायात्रा समिति की कार्यकारिणी की घोषणा, माला पहनाकर किया सम्मान, 2 अक्टूबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा - September 19, 2025
- Agra News: माँ भगवती देवी शर्मा जन्मशताब्दी वर्ष, आगरा में रक्तदान से दी जाएगी श्रद्धांजलि, गायत्री परिवार ने की भाग लेने की अपील - September 19, 2025