आगरा। आयकर विभाग ने मंगलवार को देश के प्रमुख सर्जिकल उपकरण निर्माताओं के खिलाफ एक साथ चल रही जांच के तहत आगरा के दो बड़े कारोबारियों के यहां छापेमारी की। इस कार्रवाई में आगरा के साथ-साथ अलीगढ़ की एक मेडिकल उपकरण निर्माता कंपनी को भी जांच के दायरे में लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, आगरा में सर्जिकल उपकरण निर्माता Romsons से जुड़े करीब 30 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें पहुंचीं। इनमें कंपनी के व्यावसायिक परिसरों के साथ-साथ आवासीय परिसर भी शामिल बताए जा रहे हैं।
वहीं नुनिहाई क्षेत्र स्थित Ashoka Auto Sales परिसर में संचालित अशोक ग्रुप के निजी अस्पताल को भी जांच में शामिल किया गया है। आयकर विभाग मेडिकल सेक्टर में किए गए निवेश और उससे जुड़े वित्तीय दस्तावेजों की गहन पड़ताल कर रहा है।
इसके अलावा अलीगढ़ में मेडिकल उपकरण निर्माता Hicks के प्रतिष्ठानों पर भी सुबह से आयकर विभाग की टीमें जांच में जुटी रहीं। सुबह करीब सात से आठ बजे के बीच टीमें परिसरों पर पहुंचीं और शाम तक कार्रवाई जारी रही। दोपहर के समय जांच दलों की संख्या बढ़ाए जाने की भी जानकारी मिली है।
खास बात यह रही कि यह पूरी कार्रवाई आयकर विभाग की दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की टीमों द्वारा अंजाम दी गई। स्थानीय स्तर पर Income Tax Department के अधिकारियों ने विभागीय जांच की पुष्टि तो की, लेकिन स्थानीय टीमों की प्रत्यक्ष भूमिका से इनकार किया। माना जा रहा है कि गोपनीयता बनाए रखने के उद्देश्य से बाहरी टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्रवाई के दौरान संबंधित परिसरों में आने-जाने पर नियंत्रण रखा गया और आय-व्यय के विवरण, कर अनुपालन से जुड़े दस्तावेजों तथा अन्य वित्तीय पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि मेडिकल उपकरण कारोबार से जुड़े कई शहरों में एक साथ यह जांच अभियान चलाया गया है।
- अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- संभल सीजेएम के ट्रांसफर पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट खुद लें संज्ञान - January 21, 2026
- नेशनल एससी/एसटी हब का बड़ा संदेश: छोटी पूंजी से बड़े सपनों तक, आगरा में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन - January 21, 2026
- यूपी में बदलेगा मौसम, कल से बारिश के आसार; ठंड बढ़ने की संभावना, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट - January 21, 2026