आंखों पर पट्टी बांध युवक को मारकर गोली, दो आरोपी गिरफ्तार

आंखों पर पट्टी बांध युवक की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Crime

 

आगरा/बाह। थाना बाह क्षेत्र के बिजौली गांव के युवक को चार लोगों ने 5 दिन पूर्व आंखों पर पट्टी बांधकर सिर में गोली मार दी। युवक को बेहोशी की हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था जहां घायल अवस्था में युवक ने चार युवकों के नाम बयान में दर्ज कराए थे, उसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे युवक के शव को परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में एकत्रित होकर थाने लेकर पहुंचे और धरने पर बैठकर आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग की गई। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कार्यवाही करते हुए खुलासा किया है।

जानकारी के अनुसार बिजौली की जाटव बस्ती के रहने वाले डोरीलाल का बेटा अभिषेक बीएड की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार की रात वह एआर लाइब्रेरी में पढ़ने गया था। पांच दिन पूर्व रात 10 बजे खून से लथपथ अभिषेक रास्ते में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था। सूचना पर परिजनों की मदद से पुलिस ने बाह सीएचसी पर भर्ती कराया था। जहां से जिला अस्पताल भेज दिया था।

बुधवार रात को युवक अभिषेक का निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के दौरान सिर में गोली निकली थी। ऑपरेशन के कुछ ही देर बाद अभिषेक की मौत हो गई। मृत्यु से पहले युवक द्वारा घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ वीडियो के माध्यम से पुलिस को दिए बयान में अभिषेक ने बताया था कि 4 युवक उसे आंखों पर पट्टी बांधकर घसीटते हुए ले गये थे और सिर में गोली मारकर रास्ते में पड़ा छोड़ गये। उसने युवकों के पुलिस को नाम भी बताए।

अभिषेक के भाई नितिन की तहरीर पर पहले पुलिस अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसे हत्या में तरमीम किया गया है। बृहस्पतिवार को आगरा से पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे युवक अभिषेक के शव का आक्रोशित परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार नहीं किया गया। शुक्रवार को सुबह परिजन और ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर मृतक के शव को लेकर थाने पहुंचे। युवक का शव रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गए।

थाने में ग्रामीणों का भारी हुजूम देखकर पुलिस में हड़कंप मच गया। जिसे लेकर एसीपी बाह रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने मामले को लेकर पारिवारिजनों एवं ग्रामीणों से बातचीत की एवं सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन माने और शव को घर वापस लेकर पहुंचे। उसके बाद गमगीन माहौल में मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

वहीं पुलिस टीम ने शुक्रवार की शाम को युवक की हत्या के मामले में दो आरोपी साहिल उर्फ शैलेंद्र पुत्र चंद्रपाल एवं नमन पुत्र जंडेल निवासी बिजौली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी नमन ने बताया कि उसकी महिला मित्र के आपत्तिजनक फोटो वीडियो मृतक युवक अभिषेक के हाथों लग गए थे। वह लगातार वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। जिसे लेकर उन्होंने युवक को मारने की साजिश रची थी और घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने का प्रयास कर रही है।

पूरे मामले की डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा द्वारा जानकारी दी गई। वहीं दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कार्रवाई की है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस प्रयास कर रही है।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh