आगरा: अक्टूबर में आयोजित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन के लिए टीटीएफ (तहसील टास्क फोर्स) की बैठक का आयोजन एसडीएम सुमित सिंह की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में एसडीएम द्वारा जुलाई माह में संपन्न हुए विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की समीक्षा की और जुलाई माह में चले अभियान से प्राप्त फीडबैक के अनुसार अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले अभियान के लिए योजना बनाई। उन्होंने अभियान में प्रतिभाग करने वाले सभी 12 विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए।
जनपद में 5 से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स (आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की सूची, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं दिमागी बुखार , कालाजार रोगों के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करेंगी और संपूर्ण विवरण ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इसके साथ अभियान के दौरान लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव के प्रति जागरुक किया जाएगा।
बैठक के दौरान टीकाकरण से वंचित बच्चों के परिवारों के सहयोग करने के लिए निर्देश दिए। हाई रिस्क एरिया (एचआरए) में पंचायती राज विभाग को एंटी लार्वा का छिड़काव कराने व साफ-सफाई कराने और वीएचएसएनडी दिवस में बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई व पेयजन, शौचलय, गर्भवती की पेट की जांच हेतु अलग से एक कक्ष बनाने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। यूनिसेफ की बीएमसी सपना उपाध्याय द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान व नियमित टीकाकरण का फीडबैक शेयर किया।
बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खंदौली डॉ. सुनील कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एत्मादपुर डॉ. अमित अग्रवाल, पंचायतीराज विभाग के एडीओ एत्मादपुर केसी गुप्ता, पंचायतीराज विभाग के एडीओ खंदौली पंकज यादव,पशुपालन विभाग के डॉ. जयंत, आईसीडीएस विभाग से सीडीपीओ एत्मादपुर वंदना उपाध्याय, सीडीपीओ खंदौली रीना सिंह, एचएस एत्मादपुर अमृतांशु नारायण, विश्व स्वास्थ्य संगठन के फील्ड मॉनिटर मुनेंद्र उपाध्याय, अनुभव व अन्य मौजूद रहे।
एक माह का अभियान मौसम की दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बरसात के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा । लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि नालियों में पानी जमा न होने दें, झाड़ियों की सफाई करें, घर में भी कहीं साफ पानी जमा न होने दें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें, शौचालय का प्रयोग करें, बच्चों को भी स्वच्छता व्यवहार सिखाएं और किसी भी प्रकार का बुखार हो तो अस्पताल के चिकित्सक से ही इलाज कराएं । बुखार के लक्षण दिखने पर आशा कार्यकर्ता की मदद से या स्वयं 108 नंबर एम्बुलेंस पर फोन कर उसके साथ ही अस्पताल जाएं । अपने मन से दवा का सेवन नहीं करना है ।
राजेश गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी आगरा
-up18News
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025
- मुंबई में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘महानायक महागायक – किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन’ म्यूज़िकल शो - September 28, 2025