Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. थाना सिकंदरा क्षेत्र में लेनदेन के मामले में पीड़ित सन्नी ने आरोपियों पर घर में घुसकर मारपीट करने महिलाओं के साथ बदसलूकी करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित सन्नी ने थाना सिकंदरा पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा पीड़ित और पीड़ित के परिवार के जान माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है।
पीड़ित सन्नी पुत्र स्वर्गीय रोशन लाल निवासी कांशीराम योजना, शास्त्रीपुरम, सिकंदरा आगरा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि प्रार्थी अनुसूचित जाति से है तथा मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। उसका आरोपी न अर्जुन नगर, थाना शाहगंज, आगरा निवासी से व्यापार के लिए लेनदेन चल रहा है।
पीड़ित सन्नी ने आरोप लगाया कि 31 मार्च 2024 को दोपहर 12:00 बजे के करीब आरोपी अग्रवाल अपने चार-पांच साथियों के साथ उसके घर में घुस आया और गंदी-गंदी गालियां देने लगा। घर की महिलाओं से बदसलूकी की। विरोध करने पर आरोपी और उसके साथी मारपीट करने लगे। शोरगुल होने पर पड़ोसियों ने आकर उसको बचाया। आरोपी जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर गया है कि आज तो तू बच गया आगे जब भी मिलेगा तुझे जान से मार देंगे।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी से उसका कुछ लेनदेन है। ₹40000 पैसा बकाया रह गए हैं। वह देने को तैयार है। आरोपी से कुछ समय मांगा था। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने बैंक में ज्यादा धनराशि लिख कर चेक में लिख कर दो बार चेक डिसऑर्नर करवा कर एक वकील के माध्यम से घर पर लेटर भी भिजवा चुका है।
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025