Hathras (Uttar Pradesh, India) । जनपद में कोरोना टीकाकरण के लिए सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें तीन सदस्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित दो अन्य अधिकारी प्रत्येक ब्लॉक से और समस्त अपर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे। जिन्हें डॉ. विजेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ. प्रीति रावत एसएमओ, एनपीएसपी यूनिट, एवं दिनेश सिंह, वीसीसीएम, यूएनडीपी द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ बृजेश राठौर की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि जनपद कोल्ड चैन तैयार की जा चुकी है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम चरण के दौरान टीकाकरण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जनपद स्तरीय कोल्ड चैन को आगामी टीकाकरण के लिए, वैक्सीन के रख रखाव के लिए पूर्णतः सुदृढीकृत एवं पुनर्सुसज्जित कर लिया गया है। साथ ही साथ कोविड-19 के टीकाकरण हेतु देखभाल एवं टीके के पश्चात् प्रतिकूल प्रभावों के प्रबन्धन के लिए 3 सदस्य की एईएफआई का गठन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सत्र स्थल पर एएनएम वैक्सीन लगाने का कार्य करेंगे। प्रत्येक सत्र स्थल पर चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट दवा से होने वाले विपरीत प्रभाव के लिए तैनात रहेंगे। वैक्सीन को उचित तापमान में रखने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में जिले में तैनात आशाओं, एएनएम समेत बाल विकास विभाग में तैनात आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में प्रशिक्षण प्राप्त किए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ही वैक्सीन लगाई जाएगी।
डॉ. सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में 6014 व्यक्तियों का टीकाकरण 9 स्थलों पर किया जाएगा। सभी ब्लॉकों के सामु0 स्वा0 केन्द्रों पर एवं शहरी क्षेत्र में एमडीटीबी चिकित्सालय में व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुगढी पर किया जाएगा। इस दौरान एसीएमओ डॉ.संतोष कुमार, एसीएमओ डॉ. मधुर कुमार आदि मौजूद थे।
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025
- अजय कुमार को भारतीय जाटव समाज का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया - July 17, 2025