धुरंधर का ट्रेलर लॉन्च, अर्जुन–रणवीर की जबरदस्त केमिस्ट्री ने बढ़ाया फिल्म का क्रेज

ENTERTAINMENT

मुंबई (अनिल बेदाग)। बहुप्रतीक्षित फिल्म धुरंधर के धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च ने दर्शकों में उत्साह दोगुना कर दिया है। इवेंट में अर्जुन रामपाल का एक बयान सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। उन्होंने कहा, “मैंने इस फिल्म में कभी रणवीर सिंह को नहीं देखा, मैं हमेशा हमज़ा को ही देखता रहा।”

अर्जुन का यह कमेंट न सिर्फ़ रणवीर की परफॉर्मेंस की तारीफ था, बल्कि फिल्म की तैयारी और दोनों सितारों के बीच मौजूद गहरे सम्मान की झलक भी दिखाता है।

ट्रेलर में ‘एंजेल ऑफ डेथ’, आईएसआई मेजर इक़बाल के रूप में अर्जुन रामपाल का खतरनाक और रोमांचकारी लुक पहले ही दर्शकों को चौंका चुका है। लॉन्च इवेंट में अर्जुन ने कहा,
“आदित्य धर का शुक्रिया… इतनी बड़ी और एम्बिशस फिल्म को बैक करने के लिए ज्योति देसाई और जियो जैसे लोगों की जरूरत थी। हर कलाकार ने अपना ट्रिपल-ए गेम दिया। रणवीर ने दो सालों में जो बनाया है, उस पर मुझे गर्व है। मुझे स्क्रीन पर कभी रणवीर नहीं दिखे—सिर्फ़ हमज़ा नजर आए।”

अर्जुन का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस का कहना है कि यह दोनों कलाकारों की बॉन्डिंग ही फिल्म की असली ‘फायर पावर’ है। वहीं अर्जुन के डार्क, इंटेंस और पावरफुल विलेन अवतार को देखकर दर्शकों ने कमेंट किया है कि उन्होंने विलेन का स्तर ही ऊपर कर दिया है।

फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और डेब्यूटेंट सारा अर्जुन जैसे कलाकार दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं।

लेखक, निर्देशक और निर्माता आदित्य धर की यह बिग-स्केल एक्शन–ड्रामा फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगी।

ट्रेलर की प्रतिक्रिया से साफ है कि धुरंधर इस साल की सबसे बड़ी और धमाकेदार सिनेमैटिक रिलीज़ साबित होने जा रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh