बारिश के चलते मिट्टी बहने से ट्रैक हुआ खोखला, आगरा-झांसी रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित, क़ई ट्रेनें निरस्त रूट भी बदले – Up18 News

बारिश के चलते मिट्टी बहने से ट्रैक हुआ खोखला, आगरा-झांसी रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित, क़ई ट्रेनें निरस्त रूट भी बदले

REGIONAL

 

आगरा। आगरा-झांसी रूट पर मुरैना के निकट रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह जाने से डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। कई ट्रेनें निरस्त की गईं और कई का रूट बदल दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही बारिश से धौलपुर के पास मुरैना में हेतमपुर में रेलवे ट्रैक के नीचे से कुछ हिस्से की मिट्टी बह गई। रेलवे ट्रैक का कुछ हिस्सा खोखला हो गया, इसकी जानकारी होते ही रविवार की सुबह आगरा दिल्ली झांसी के डाउन ट्रैक को बंद कर दिया गया। ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए। आगरा ग्वालियर के बीच चलने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया।

रेलवे द्वारा बताया गया कि गाड़ी संख्या 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – आगरा छावनी अपने प्राम्भिक स्टेशन से 10 सितम्बर को ग्वालियर तक संचालित होगी तथा गाड़ी संख्या 11808 आगरा छावनी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी को ग्वालियर स्टेशन से ही शॉर्ट ओर्जनेटिंग किया जायेगा यह गाड़ी ग्वालियर-आगरा छावनी के मध्य निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 14211/14212 ग्वालियर-नई दिल्ली-ग्वालियर इंटरसिटी अपने प्राम्भिक स्टेशन से 10 सितंबर को रद्द रहेगी।

इसके अलावा इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया-

12192 जबलपुर-निज़नुद्दीन 10 सितंबर को परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-इटावा-गाजियाबाद-निज़ामुद्दीन के मार्ग से संचालित की जायेगी।

12617 एर्नाकुलम- निज़नुद्दीन 10 सितम्बर को परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-इटावा-गाजियाबाद-निज़ामुद्दीन के मार्ग से संचालित की जायेगी।

12781 मैसूर-निज़ामुद्दीन 10 सितम्बर को परिवर्तित मार्ग बीना-कोटा-मथुरा के मार्ग से संचालित की जायेगी

18237 विलासपुर-अमृतसर 10 सितम्बर को परिवर्तित मार्ग बीना-कोटा-मथुरा के मार्ग से संचालित की जायेगी।

गाड़ी संख्या 12807 विशाखापत्तनम-अमृतसर 10 सितम्बर को परिवर्तित मार्ग बीना-कोटा-मथुरा के मार्ग से संचालित की जायेगी।

गाड़ी संख्या 12641 कन्याकुमारी-निज़ामुद्दीन 10 सितम्बर को परिवर्तित मार्ग बीना-कोटा-मथुरा के मार्ग से संचालित की जायेगी।

गाड़ी संख्या 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर 10 सितम्बर को परिवर्तित मार्ग मालखेडी-कोटा-मथुरा के मार्ग से संचालित की जायेगी।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh