कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आरोप, ‘आत्ममुग्ध’ है मोदी सरकार – Up18 News

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आरोप, ‘आत्ममुग्ध’ है मोदी सरकार

POLITICS

 

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ‘आत्ममुग्ध’ है जो स्वतंत्रता सेनानियों की उपलब्धियों को कमज़ोर साबित करने की कोशिश कर रही है.

देशवासियों के नाम जारी अपने संदेश ने सोनिया गांधी ने लिखा, ‘‘हमने 75 सालों में अनेक उपलब्धियां हासिल कीं, लेकिन आज की आत्ममुग्ध सरकार हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के महान बलिदानों और देश की गौरवशाली उपलब्धियों को तुच्छ साबित करने पर तुली हुई है, जिसे कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘राजनीतिक लाभ के लिए ऐतिहासिक तथ्यों पर कोई भी ग़लतबयानी और गांधी, नेहरू, पटेल और आज़ाद जैसे महान नेताओं को असत्यता के आधार पर कठघरे में खड़े करने के हर प्रयास का कांग्रेस पुरज़ोर विरोध करेगी.’’

लाल किले से संबोधन पर कांग्रेस ने ऐसे साधा निशाना

कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालक़िले से देश के नाम दिए संबोधन में महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने की बात पर तंज़ किया है.

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘आम जनता से लूटकर चुनिंदा उद्योगपति मित्रों की जेब भरने वाले लोग महात्मा गांधी का नाम न लें तो बेहतर है.’’

इस ट्वीट में देश में ग़रीबों के बुरे हाल का हवाला देते हुए लिखा गया, ‘‘देश में 84 प्रतिशत लोगों की आय कम है, भारत सामूहिक गरीबी वाले देशों में फिर से शुमार हो रहा है और अमीर और ग़रीब के बीच खाई और चौड़ी हो रही है.’’

एक अन्य ट्वीट में कहा गया, ‘‘सिर्फ़ 5 साल के अंदर ही उद्योगपति मित्रों का ₹10 लाख करोड़ का लोन बट्टे खाते में डालने वाले लोगों की कोशिशें किसी से छिपी नहीं हैं.’’