”द आगरा ताज कार रैली” का रोमांच 17 मार्च 2023 से

”द आगरा ताज कार रैली” का रोमांच 17 मार्च 2023 से

SPORTS

 

आगरा। जिला प्रशासन, उप्र पर्यटन, आगरा नगर निगम एवं मोटर स्पोर्ट क्लब आगरा के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘द आगरा ताज कार रैली’’ का आयोजन दिनांक 17 मार्च से 19 मार्च, 2023 को किया जा रहा है।

आगरा मोटर स्पोर्टस क्लब के हरविजय सिंह वाहया ने बताया कि इस बार स्थानीय और राष्ट्रीय स्टार के प्रतिभागियों का काफी रूझान देखने को मिला है। 12 फरवरी को रजिस्ट्रेशन खोले गये थे और Super Saver Offer केवल 28 फरवरी तक या पहली 15 एन्ट्री तक ही वेलिड है।

कार रैली के साथ-साथ बाईक रैली का भी आयोजन किया जा रहा है। बाईक रैली 17 फरवरी से 18 मार्च तक रहेगी। बाईक रैली दो श्रेणियों में होगी पहली महिलाओं और दूसरी पुरूषों की
पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतिन्दर सिंह ने बताया कि यह कार रैली टी.एस.डी. (टाइम-स्पीड-डिस्टेन्स) फाॅर्मेट में होगी।

प्रतिभागियों को करीबन 350 से 400 किमी0 गाड़ी चलानी होगी। प्रतिभागियों को कई श्रेणियों में बांटा गया है, जैसे-लेडीज़ टीम, मिक्स्ड कपल्स, प्रोफेशनल्स, अमेच्योर, आगरा आदि। प्रत्येक श्रेणी में अलग-अलग विजेता होंगे। हैन्डीकेप्ट ड्राइवर्स की भी एक स्पेशल केटेगरी बनायी गयी है।

नगर आयुक्त निखिल टिकाराम फुंडे ने यह बताया कि यह रैली स्वच्छ भारत को भी बढ़ावा देगी। यह रैली जीरो वेस्ट इवेंट होगा। इस रैली के माध्यम से ऑटोमोबाइल्स से निकले वेस्ट को कैसे निस्तारण किया जाता है उसका भी प्रचार किया जायेगा।

श्री राजीव गुप्ता ने बताया कि इस कार रैली का जो रूट होता है वह गोपनीय होता है और प्रतिभागियों को उसी दिन एक किताब के रूप में दिया जाता है। यह रूट एक एक्सपर्ट से बनवाया जा रहा है और वह आगरा से 70-80 किलोमीटर की दूरी तक रह सकता है। इस कार रैली में भाग लेने के लिये कोई विशेष प्रकार की कार की आवश्यकता नहीं होती है और गाड़ी भी बहुत तेज नहीं चलानी होती है गाड़ी कच्चे व पक्के रास्तों पर चलानी होती है।

श्री प्रशान्त जैन ने बताया कि इस बार इलैक्ट्रोनिक ट्रेकिंग व टाइमिंग का उपयोग इस रेली में किया जायेगा। रैली के लिये रजिस्ट्रेशन www.mscagra.com पर कराया जा सकता है। किसी को कोई रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की म्दुनपतल करने के लिये अमित से 9897229999 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

हेमन्त जैन ने बताया कि प्रतिभागियों की ट्रेनिंग को भी होटल ‘क्लार्क शीराज़’ में आयोजित किया जायेगा जिसमें उन्हें रैली की सारी जानकारियाँ दी जायेंगी।

यूपी टूरिज्म से श्री अविनाश मिश्रा यूपी टूरिज्म ने बताया कि रैली को आयोजित करने का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना के लिए किया जा रहा है जिसमें आगरा के अलावा चंबल, फतेहपुर सीकरी आदि स्थानों को जोड़ा गया है। इस रैली से और होटल क्लार्क शीराज के जनरल मेनेजर अतुल्य कक्कड़ इस रैली से जुड़ना व इस रैली के होस्पीटेलिटी पार्टनर बनना होटल के लिये सम्मान की बात है।

वार्ता में पुलिस कमिश्नर डाॅ0 प्रीतिन्दर सिंह, हरविजय सिंह वाहिया, राजीव गुप्ता, राममोहन कपूर, प्रशांत जैन, अमोल कक्कड़, हेमन्त जैन, अर्पित अग्रवाल, अविनाश मिश्रा, अमित मित्तल, करन अग्रवाल, सुदेव बरार, रचित अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh