मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन संख्या 110 पर आज थाना राया क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। महाकुम्भ से स्नान कर लौटती एक बस खराब खड़ी बस से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि दो दर्जन लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद घायलों को हास्पिटल ले जाने के लिए एम्बुलेंसों के सायरनों की आवाज से लोग सहम उठे।
मंगलवार को प्रयागराज से महाकुंभ का स्नान करने के लिए गए तीर्थयात्रियों की बसें दिल्ली और नोएडा के लिए लौट रही थीं। तीर्थयात्रियों की एक बस में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन संख्या 110 पर अचानक खराबी आ गई। इसके चलते चालक ने बस को रोक दिया। बस से उतरकर कुछ यात्री बस के आगे खड़े थे। इसी दौरान पीछे से आती बस ने खड़ी बस को टक्कर मार दी।
इस हादसे में दोनों बसों के करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। बसों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को निकाला और एम्बुलेंसों से जिला अस्पताल, राया रोड पर पड़ने वाले भास्कर हास्पिटल व सिटी हास्पिटल में भर्ती कराया।
हादसे में घायल लोगों में उत्तम नगर दिल्ली निवासी परमानंद (72) व राजकुमार (50) निवासी प्रेम बिहार नोएडा व एक अज्ञात व्यक्ति (40) की मौत हो गई। इसके अलावा जिला अस्पताल में अनिल कृपाल निवासी हैजगंज चंदौसी, ऊषा पत्नी दिनेश निवासी नरौरा, हेमा देवी पत्नी नरेश, उर्मिला प्तनी जयराम, प्रीति (9) पुत्री नवल यादव, प्रवीन (12) पुत्र नवल यादव, सुभाष (48) पुत्र पन्ना सभी निवासीगण नरौरा नई दिल्ली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा छह घायलों को यमुना पार लक्ष्मीनगर के भास्कर हास्पिटल में व कई लोगों को सिटी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
टकराने वाली बस के यात्रियों को पता ही नहीं चला
जिस बस ने खड़ी बस में टक्कर मारी थी, उस बस में बैठी घायल उर्मिला निवासी नजफगढ़, दिल्ली का कहना है कि उसके बच्चे उसकी गोद में सो रहे थे कि अचानक तेज आवाज के साथ बस खड़ी बस से टकरा गई। इस बस के दूसरे घायल अनिल जो कि नोएडा में जॊब करते हैं, ने बताया कि बस इस तेजी के साथ टकराई कि किसी को कुछ पता ही नहीं लगा। वह अपनी पत्नी के साथ कुम्भ से लौट रहे थे।
घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे डीएम और एसएसपी
यमुना एक्सप्रेस वे पर आज हुए इस हादसे का पता लगने पर डीएम और एसएसपी भी घायलों को देखने के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंच गए।
जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह व डीआईजी/ एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने इमरजेंसी में घायलों से बातचीत की और उन्हे बेहतर इलाज का भरोसा दिया। डीएम ने सीएमओ और सीएमएस से घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा। डीएम और एसएसपी ने मृतकों के परिजनों को ढाढस बंधाया।
सड़क हादसे की खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों की टीम भी महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल पहुंच गई। सीएमओ डाक्टर अजय कुमार वर्मा, एसीएमओ डाक्टर भूदेव, जिला अस्पताल के सीएमएस डाक्टर मुकंद बंसल, डाक्टर अमन सहित अन्य डाक्टरों की टीम घायलों के इलाज के लिए वहां मौजूद रहे।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025